सैमसंग गैलेक्सी S24 में मिलेंगे 6.2-इंच की 2500 nits वाली एमोलेड स्क्रीन

Highlights:

Samsung Galaxy S24:

सैमसंग अपने अपकमिंग सीरीज एस24 की डिजाइन और इसके कुछ स्पेक्स लीक की है । जिसमें Samsung Galaxy S23 के मुकाबले ज्यादा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें होगा दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर, 8GB रैम, 5,000 एमएएच की बैटरी।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 के डिजाइन देखने पर एस23 के जैसा ही है। इसमें 6.2-इंच की 2500 nits वाली AMOLED स्क्रीन होगी जो 120Hz Refresh रेट के साथ आता है। गैलेक्सी s24 की डिजाइन काफी प्रीमियम और अभी पतला हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट होगें या सैमसंग के एक्सीनोज 2400 chipset.

इसकी बेस वेरिएंट 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होगी यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 One यूआई पर चलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 में गैलेक्सी AI के फीचर होंगे। आप इसका उपयोग करके सवाल-जवाब कर सकते हैं Galaxy एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत फास्ट टेक्नोलॉजी है। हालांकि, सैमसंग एआई फीचर के बारे में पहले ही बताई थी की गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ इस फीचर का उपयोग करेंगे।

कंपनी ने इसकी और भी स्पेक्स नहीं बताई है। सैमसंग अपने एस24 सीरीज की घोषणा दिसंबर के एंड में कर सकती हैं। हमे देखना होगा कि सैमसंग गैलेक्सी S24 में क्या-क्या इंप्रूवमेंट किए जाते हैं सैमसंग वैसे भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जो आईफोन जैसे बड़े कंपनी को टक्कर दे पाती है।

यह भी पढ़े – 12GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100i स्मार्टफोन कीमत मात्र 14,000 रूपये

यह भी पढ़े – मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्माटफोन पर हुई 24,000 रूपये की भारी छूट जल्दी खरीदे

Exit mobile version