Samsung Galaxy M44 5G स्पेसिफिकेशंस, लॉन्चिंग कीमत और बहुत कुछ

Samsung Galaxy M44 5G

सैमसंग बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपना सैमसंग एम44 5G फोन को लॉन्च कर सकती हैं। इस स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया में सैमसंग गैलक्सी जंप 3 के नाम से लांच किया गया है और यह सैमसंग गैलेक्सी M44 5जी के नाम से लॉन्च होंगे।

Samsung Galaxy M44 5G

देखने में इस फोन का लुक सैमसंग के mid-range स्मार्टफोन के जैसा ही हैं, जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा सर्कल-आइलैंड और सबसे ऊपर और बीच के कैमरों के बीच दाईं ओर एक गोलाकार एलईडी फ्लैश होगा।

यह भी पढ़ेइंतजार हुआ खत्म Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और मिलेंगे DSLR जैसा कैमरा

कुछ लीक के माने तो इसमें स्नैपड्रैगन 888 SOC चिपसेट होंगे। जो करीब 3 साल पहले लॉन्च हुआ था और यह अपने समय का काफी पावरफुल चिप था।

Samsung Galaxy M44 5G

दक्षिण कोरिया में लॉन्च के अनुसार- Samsung M44 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्पले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, इस फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल्स मिलता है, इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है और M44 फोन का वजन 216 ग्राम बताया जा रहा है।

इसमें 2MP+2 MP सेंसर के साथ 50 MP का मुख्य रियर कैमरा मिल जाता है, इसके आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava ब्लेज़ 2 5जी स्मार्टफोन, मिलते है दमदार फिचर्स

Leave a Comment