Samsung Galaxy M44 5G
सैमसंग बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपना सैमसंग एम44 5G फोन को लॉन्च कर सकती हैं। इस स्मार्टफोन को दक्षिण कोरिया में सैमसंग गैलक्सी जंप 3 के नाम से लांच किया गया है और यह सैमसंग गैलेक्सी M44 5जी के नाम से लॉन्च होंगे।
देखने में इस फोन का लुक सैमसंग के mid-range स्मार्टफोन के जैसा ही हैं, जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा सर्कल-आइलैंड और सबसे ऊपर और बीच के कैमरों के बीच दाईं ओर एक गोलाकार एलईडी फ्लैश होगा।
यह भी पढ़े – इंतजार हुआ खत्म Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और मिलेंगे DSLR जैसा कैमरा
कुछ लीक के माने तो इसमें स्नैपड्रैगन 888 SOC चिपसेट होंगे। जो करीब 3 साल पहले लॉन्च हुआ था और यह अपने समय का काफी पावरफुल चिप था।
दक्षिण कोरिया में लॉन्च के अनुसार- Samsung M44 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्पले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, इस फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल्स मिलता है, इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है और M44 फोन का वजन 216 ग्राम बताया जा रहा है।
इसमें 2MP+2 MP सेंसर के साथ 50 MP का मुख्य रियर कैमरा मिल जाता है, इसके आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े – 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava ब्लेज़ 2 5जी स्मार्टफोन, मिलते है दमदार फिचर्स