लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे बजट किंग स्मार्टफोन Samsung ने फाइनली अपना F series को वापस कर दिया है। सैमसंग अपने दमदार कैमरा, कम पैसा में प्रीमियम लूक, तगड़े फीचर्स के लिए जानी जाती है और, हाल ही में Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G धांसू स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कीमतों के ऊपर एक नजर | इसमें 6,000mAh की Li-Polymer टाइप वाली बैटरी ऑफर की गई है और 25वाट फास्ट चार्जर, साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर, 108मेगापिक्सल का शानदार मेन कैमरा मिलता है। यह सैमसंग की तरफ से आने वाली बजट 5जी स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy F54 Specifications & Features
सैमसंग गैलक्सी एफ54 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिल जाता है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1080×2400 पिक्सल्स है। और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें एक्सीनोस का 1380 चिपसेट ( Exynos 1380 (5nm) ) मिल जाता है, यह फ़ोन दिखने में काफी प्रिमियम लूक के साथ स्टाइलिश भी है।
इसके बैटरी की बात करे तो इसमें 6,000mAh बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल + ओटीजी सपोर्ट मिलता हैं।
सैमसंग एफ54 5जी में 8GB RAM और 128GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलता है।
यह भी पढ़े – DSLR कैमरा को मार्केट से दूर करने आ रहा है Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद ही कम
Samsung Galaxy F54 Camera कैमरा
इसके बैक साइड में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिलता है और एक एलईडी लाईट जिसमे 108मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड तथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
फ्रंट साइड में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 4K फुल एचडी पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Samsung Galaxy F54 Features
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलता है जैसे– साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर, एलईडी लाईट, HTML 5, माइक्रो एसडी कॉर्ड स्लॉट. इसके अलावा और भी फीचर्स दिए गए है।
Samsung Galaxy F54 Price In India
इंडिया में सैमसंग F54 5जी की कीमत 25,000 रुपए है और यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में काफी शोर है इसके तगड़े फीचर्स, 108मेगापिक्सल कैमरा कम कीमत में मिल जाती है। यह आपको कई कलर में मिल जाती है।अगर आप सैमसंग का बजट स्मार्टफोन लेना चाहते तो इसे खरीद सकतें है| अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदारी करते है तो आप और भाई डिसकाउंट पा सकते है।
यह भी पढ़े – Motorola के सबसे दमदार स्मार्टफोन, कैमरा में DSLR फेल
Key Specifications
Display | 6.7 Inches, Super AMOLED Plus |
Rear Camera | 108MP+8MP+2MP |
Selfie | 32MP |
Chipset | Exynos 1380 (5 nm) |
Battery | 6,000mAh |
Loudspeaker | Yes |
Headphone Jack | No |
Bluetooth | 5.3, A2DP, LE |
NFC | Yes |
Radio | No |
Network | 2G, 3G, 4G, 5G ( 1, 3, 5, 7, 8, 28, 40, 41, 77, 78 SA/NSA/Sub6) |