Gadgets

6,000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम

Samsung Galaxy F54 5G Price
Samsung Galaxy F54 5G Price, features

लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे बजट किंग स्मार्टफोन Samsung ने फाइनली अपना F series को वापस कर दिया है। सैमसंग अपने दमदार कैमरा, कम पैसा में प्रीमियम लूक, तगड़े फीचर्स के लिए जानी जाती है और, हाल ही में Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G धांसू स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कीमतों के ऊपर एक नजर | इसमें 6,000mAh की Li-Polymer टाइप वाली बैटरी ऑफर की गई है और 25वाट फास्ट चार्जर, साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर, 108मेगापिक्सल का शानदार मेन कैमरा मिलता है। यह सैमसंग की तरफ से आने वाली बजट 5जी स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy F54 Specifications & Features

सैमसंग गैलक्सी एफ54 में 6.7 इंच का सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिल जाता है जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1080×2400 पिक्सल्स है। और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें एक्सीनोस का 1380 चिपसेट ( Exynos 1380 (5nm) ) मिल जाता है, यह फ़ोन दिखने में काफी प्रिमियम लूक के साथ स्टाइलिश भी है।

सैमसंग गैलेक्सी f54 कैमरा

इसके बैटरी की बात करे तो इसमें 6,000mAh बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल + ओटीजी सपोर्ट मिलता हैं।

सैमसंग एफ54 5जी में 8GB RAM और 128GB+256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 पर आधारित One UI 5.1 पर चलता है।

यह भी पढ़े DSLR कैमरा को मार्केट से दूर करने आ रहा है Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद ही कम

Samsung Galaxy F54 Camera कैमरा

इसके बैक साइड में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिलता है और एक एलईडी लाईट जिसमे 108मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड तथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy f54 camera, features

फ्रंट साइड में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 4K फुल एचडी पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Samsung Galaxy F54 Features

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलता है जैसे– साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर, एलईडी लाईट, HTML 5, माइक्रो एसडी कॉर्ड स्लॉट. इसके अलावा और भी फीचर्स दिए गए है।

Samsung Galaxy F54 Price In India

इंडिया में सैमसंग F54 5जी की कीमत 25,000 रुपए है और यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में काफी शोर है इसके तगड़े फीचर्स, 108मेगापिक्सल कैमरा कम कीमत में मिल जाती है। यह आपको कई कलर में मिल जाती है।अगर आप सैमसंग का बजट स्मार्टफोन लेना चाहते तो इसे खरीद सकतें है| अगर आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदारी करते है तो आप और भाई डिसकाउंट पा सकते है।

यह भी पढ़े – Motorola के सबसे दमदार स्मार्टफोन, कैमरा में DSLR फेल

Key Specifications

Display 6.7 Inches, Super AMOLED Plus
Rear Camera 108MP+8MP+2MP
Selfie 32MP
Chipset Exynos 1380 (5 nm)
Battery 6,000mAh
Loudspeaker Yes
Headphone Jack No
Bluetooth 5.3, A2DP, LE
NFC Yes
Radio No
Network 2G, 3G, 4G, 5G (
1, 3, 5, 7, 8, 28, 40, 41, 77, 78 SA/NSA/Sub6)

Subh

Hey guys, My Name is Subh. I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button