ख़ास बातें
- 6.5 इंच की सुपर एमोलेड पैनल मिल जाता है।
- इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिप है
- डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी और 25W की फ़ास्ट चार्जर मौजूद हैं।
भारतीय बाजारों में सबसे कम कीमत पर सैमसंग Galaxy F15 5जी और गैलेक्सी M14 4G स्मार्टफोन लॉन्च की गई । गैलेक्सी F15 4 मार्च को भारतीय मार्केट में आधाकारिक तौर पर लॉन्च होगी। जिसकी कुछ लीक हमने जनवरी महीने में देखा था इसमें आपको सारे सुविधाएं मिल जाएंगे।
इसमें 6.5-इंच की सुपर AMOLED (1080 x 2340 pixels) डिस्पले मिल जाता है इसके साथ 90 Hz Refresh रेट दिया गया है। इसमें 800 nits की पिक ब्राइटनेस मिल जाता है।
Samsung Galaxy F15 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिप मिलता है। यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर आधारित Oneयूआई 6 पर चलता है ।
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G के कैमरा क्वालिटी
पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिल जाता है । वही सेल्फी कैमरा के बात करे इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप काफी अच्छी क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो ले पाएंगे।
Samsung Galaxy F15 5G की कीमत
गैलेक्सी एफ15 5जी कई वैरिएंट में उपल्ब्ध है 128GB + 4GB RAM, 128GB + 6GB RAM, 128GB + 8GB RAM, 256GB + 8GB RAM जिसकी बेस वैरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होगा, या आप 2GB अतिरिक्त रैम पाने के लिए 1,000 रुपये अधिक का भुगतान कर सकते हैं। इसपर कार्ड ऑफर लगाने के बाद इसकी कीमत 11,949 रूपये हैं।
इसके साथ गैलेक्सी M14 4G फोन भी लॉन्च होंगे। जिसकी कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ सिर्फ 9,499 रुपये से शुरू होगी। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 12,499 रूपये है।
इसे भी पढ़े: Lava Blaze 2 Curve 5G में होगा 64MP ट्रिपल कैमरा, लॉन्चिंग, क़ीमत और जानें बहुत कुछ
मॉडल | सैमसंग गैलेक्सी F15 5G |
स्क्रीन आकार | 6.5-इंच |
चिपसेट | डाइमेंसिटी 6100+ |
बैटरी की क्षमता | 6000एमएएच |
ओएस | एंड्रॉयड 14, One UI 6 |
पीछे का कैमरा | 50-मेगापिक्सल + 13मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल |
सेल्फी कैमरा | 13-मेगापिक्सल |
क़ीमत | 11,999 रूपये |