Poco F6 5जी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है कंपनी द्वारा यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन Redmi नोट 13 टर्बो के रिब्रांडिंग फोन होगा। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED पैनल, 6000एमएएच की बैटरी है।
खास बातें
- 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली OLED स्क्रीन है।
- Poco F6 5जी की क़ीमत
- 6000एमएएच की बैटरी मौजूद है।
Poco F6 5G Expected specifications
डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच के ओलेड पैनल मिल जाता है इस स्मार्टफोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट होने की उम्मीद है। प्रोसेसर की बात करे तो, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8S Gen 3 3.0GHz SoC द्वारा संचालित होगा।
इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी और 80Waat का वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 256GB स्टोरेज़ के साथ आ सकते है।
पोको एफ5 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित Hyper OS के साथ आ सकते है। पीछले महिने हमने देखा था की Poco X6 Pro 5G फोन हाइपरओएस के साथ आने वाला भारत में पहला फोन था।
यह भी पढ़े– कम कीमत पर धमाल मचाने आई Vivo Y03 स्मार्टफोन कीमत मात्र 6,000 रूपये, 5000एमएएच की बैटरी और 4GB RAM है
यह भी पढ़े – Realme Narzo 70 प्रो 5जी की लॉन्चिंग तिथि, कीमत और Air Gesture फीचर्स शामिल है
Via: DCS (Weibo)