खास बातें
- 6.67-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन (1220 x 2712p) OLED स्क्रीन मिल जाता है।
- इसमें 5,100 एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी मिल जाता है जो 67W फ़ास्ट चार्जर को स्पोर्ट करता है।
- Redmi Note 13 Pro की कीमत
Redmi Note 13 Pro स्पेसिफिकेशन & फीचर्स
रेडमी नोट 13 प्रो में 6.67-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन (1220 x 2712p) OLED स्क्रीन मिल जाता है इसके साथ 120 Hz Refresh रेट मिलता है। जो इस फोन को काफी स्मूथ बनाता है रेडमी नोट 13 प्रो की डिस्प्ले ब्राइटनेस 1800 nits है। प्रोसेसर की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 5जी चिपसेट मिल जाता है जो 4 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बनाई गई चिपसेट है।
रेडमी नोट 13 प्रो में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज शामिल है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है 8GB+128जीबी, 16 GB +512GB स्टोरेज के साथ.
यह फोन Android 13 पर आधारित MIUI 14 को सपोर्ट करता है। इसमें आपको प्री-इंस्टॉल एप्स थोड़े बहुत मिलते हैं लेकिन इसे ना उपयोग होने पर आप अनइंस्टॉल कर पाएंगे। इसमें 5,100 एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी मिल जाता है जो 67W फ़ास्ट चार्जर को स्पोर्ट करता है यह बैटरी आपको 1 सप्ताह की बैटरी बैकअप आपको आसानी से निकले देगा।
इसे भी पढ़े – 5,000mAh बैटरी, 128GB मेमोरी के साथ लांच हुआ Realme C67 5G स्मार्टफोन मिलेंगे धांसू कैमरा और तगड़े फीचर्स
विज्ञापन में दिखाया जाता है कि इसका 67 वाट का फास्ट चार्जर रेडमी नोट 13 प्रो फोन को 44 मिनट मे फूल चार्ज (1- 100%) कर देता है।
फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, आईपी 54 रेटिंग, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, NFC सपोर्ट, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी केबल, 5G ड्यूल सिम कनेक्टिविटी जैसे अन्य फिचर दी गई है।
Redmi Note 13 Pro की कीमत
यह स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें इसका वाइट कलर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखता है। भारत में 8GB+128 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 16,150 रूपये है, जबकि 16GB +512जीबी की क़ीमत 22,000 रुपए है।
Redmi Note 13 Pro Camera
इसमें 200-मेगापिक्सल सैमसंग का ISOCELL HP3 सेंसर मिल जाता है जो OIS फीचर के साथ है, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2- मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है इसके मेन कैमरे से आप बहुत शानदार फोटोग्राफी कर पाएंगे।
इसका फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का है जिससे आप 1080p विडियो रिकॉर्ड 30fps पर कर पाएंगे। और इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps सपोर्ट करती है।
मॉडल | Redmi Note 13 Pro |
चिपसेट | स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 (4nm) |
बैटरी | 5,100 एमएएच |
चार्जिंग | 67वाट |
रैम | 8जीबी/16GB |
मेमोरी | 128जीबी/512जीबी |
क़ीमत | 16,000 रूपये |