खास बातें
- 6.67-इंच 1.5K रेजोल्यूशन वाले कर्व्ड OLED स्क्रीन मिल जाता है।
- Redmi Note 13 Pro + में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट है।
- 200MP का OIS सैमसंग आईसोसेल HP3 सेंसर मिल जाता दिया गया है
Redmi Note 13 series
हाल ही में रेडमी नोट 13 सीरीज लॉन्च की गई थी जिसमें Redmi Note 13 और 13 Pro फ़ोन लॉन्च हुआ था। अब कंपनी Redmi Note 13 Pro Plus फोन लांच की है। इसमें मिलेगा 5,000 एमएएच की बैटरी, पावरफुल चिपसेट, 1800 nits पिक ब्राइटनेस, 200-मेगापिक्सल का OIS कैमरा, चलिए इसके अन्य स्पेसीफिकेशन और कीमत देखे।
ध्यान रखें, की Redmi Note 13 Pro+ फ़ोन अभी चाइनीज वेरिएंट और चीन में लॉन्च की गई है जो हमारे पास इसकी चाइनीज वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन के जानकारी हैं।
Redmi Note 13 Pro+ specification & features
इसमें 6.67-इंच 1.5K रेजोल्यूशन वाले कर्व्ड OLED स्क्रीन मिल जाता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका स्क्रीन क्वालिटी देखी तो काफी जबरदस्त और शानदार है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है।
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा 6nm टेक्नोलॉजी पर बनाई गई चिपसेट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित है। इसमें मिलता है LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है. इसमें 5,000एमएएच की बैटरी 120W फास्ट चार्जर मिल जाता है।
यह भी पढ़े – लॉन्च से पहले सामने आई IQOO Neo9 Pro की स्पेसिफिकेशन और कीमत धांसू कैमरा लूक
फीचर्स में, Bluetooth v6, 3.5 एमएम ऑडियो हेडफोन जैक, NFC support USB Type-C cable, IP68 रेटिंग, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, और यह फोन 9nm पतला है।
Redmi Note 13 Pro+ Camera Quality
आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो इसके कैमरा आपके लिए काफी धांसू होगा, इसमें 200MP का OIS (ऑप्टीकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सैमसंग आईसोसेल HP3 सेंसर दिया गया है 8MP+ 2MP कैमरा मिल जाता है। इसमें फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का मिलता है जिसका उपयोग फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसके मेन कैमरा से आप 4K विडियो रिकॉर्ड 60fps पर कर पाएंगे और इसका सेल्फी कैमरा भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
Redmi Note 13 Pro+ Price In India
इसकी कीमत की बात करें तो Redmi Note 13 Pro+ 12GB+256जीबी वैरिएंट की क़ीमत 273 डॉलर भारतीय रुपए में करीब 22,700 रूपये है। यह स्मार्टफोन कई रंगों में उपलब्ध है रेडमी अपने Note 13 सीरीज स्मार्टफोन जो कम कीमत पर अपने सस्ते फोन को लॉन्च करते हैं।
यह भी पढ़े – 1TB स्टोरेज , USB 3.0 पोर्ट के साथ जल्द लॉन्च होगी Realme GT5 Pro स्मार्टफोन कीमत बहुत कम