इंतजार हुआ खत्म रेडमी K70 Pro हुआ लॉन्च मिलेंगे 24GB तक रैम और 1000 जीबी स्टोरेज

रेडमी K70 प्रो आज चीन में लांच की गई जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रही थी। यह स्मार्टफोन देखने में काफी प्रीमियम और स्टाइलिश दिखता है इसमें तीन कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैशलाइट दिख रहा है। आज हम इसके फीचर, कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन देखेंगे। यह स्मार्टफोन लॉन्च होते ही सभी स्मार्टफोन को फाड़ देगा रेडमी वैसे भी बहुत ही कम कीमत पर अपने सस्ते फोन को मार्केट में उतारती है। Xiaomi Redmi दूसरे फ़ोन के अलावा नए-नए फीचर ऐड करती है जिससे इसका हाइप और भी ज्यादा बना हुआ है।

Redmi k70 Pro specifications, price,features

Highlights

  • Redmi K70 Pro 6.67-इंच 1440×3200 120 Hz OLED स्क्रीन के साथ
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC शक्तिशाली चिपसेट
  • 5,000mAh बटरी+120W फ़ास्ट चार्जिंग

रेडमी K70 प्रो सबसे हाई-एंड रेडमी स्मार्टफोन है, और इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 पावरफुल चिपसेट मिलता है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बनाई गई। Redmi K70 Pro फोन को 10 साल पूरा होने पर लॉन्च की है रेडमी को मार्केट में आए पूरे 10 साल हो गए है।

Redmi K70 Pro specifications

Redmi k70 Pro specifications, price,features
Redmi k70 Pro 4000nits

रेडमी k70 प्रो में 6.67-इंच की 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल जाता है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है और इसका स्क्रीन क्वालिटी बहुत जबरदस्त निकल आता है सबसे बड़ी बात इसमें 4000 nits ब्राइटनेस मिलता है तो इस फोन को काफी चमकदार बनाता है।

यह भी पढ़े – 12GB रैम और 256जीबी मेमोरी के साथ लांच हुआ Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन, DSLR जैसा मिलेंगे पावरफुल कैमरा

रेडमी K70 प्रो Android 14 पर आधारित HyperOS पर चलता है जो Xiaomi द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC पावरफुल चिपसेट मिल जाता है जिसमें आप हैवी से हेवी गेमिंग, मल्टी टास्किंग आसानी से कर पाएंगे। रेडमी K70 Pro वैसे भी अपने सीरीज के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है।

Redmi k70 Pro specifications, price,features
Redmi K70 Pro

कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का OIS मुख्य कैमरा है, 50-मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है। इसके मैन कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर कर पाएंगे। और इसके फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है।

Redmi K70 Pro Price & varient

यह फोन तीन वेरिएंट में आयेगी. 12/16/24GB रैम, 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ, कीमत की बात करें तो इंडिया में रेडमी K70 प्रो की कीमत 38,000 रुपए से शुरू हो सकती है और यह स्मार्टफोन कई रंगों में उपलब्ध की जाएगी।

Leave a Comment