24जीबी RAM और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Redmi K70 Pro स्मार्टफोन मिलेंगे धांसू कैमरा और फीचर्स

Highlights

  • 6.67-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।
  • 5,000एमएएच लंबी बैटरी
  • रेडमी K70 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट होंगे

रेडमी अपने K70 सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन के लीक कई दिनों से सामने आ रही थी, Redmi K70 और Redmi K70 प्रो की तस्वीर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दिखाई दी। इस फोन का डिजाइन ऐसा ही है जैसा बताई जा रही थी, डिजाइन में पीछे की तरफ तीन कैमरा बंप और एक LED फ्लैशलाइट दिया गया है और यह चारों सेटअप एक ही सर्कल में दिख रहा है।

Redmi k70 Pro specifications, price

इसमें होंगे Snapdragon 8 जैन 3 पावरफुल चिपसेट, प्रीमियम डिजाइन और यह फोन देखने पर बहुत ही स्टाइलिश दिखता है। इसमें बहुत ही धमाकेदार फीचर्स 5,000 एमएएच की बैटरी और 50MP OIS मैन कैमरा शामिल है।

कुछ लीक के माने तो रेडमी K70 सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे, Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70E. जिसमें तीनों का डिजाइन देखा जाए तो एक जैसा होगा, बस इसके स्पेक्स अलग-अलग होंगे आप नीचे की छवि में देख सकते हैं।

यह भी पढ़े – कम कीमत पर लांच हुआ Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 90Hz Refresh रेट के साथ

प्रोसेसर की बात करे तो रेडमी के70 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होंगे, रेडमी K70 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट होंगे और रेडमी K70 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 है। इस समय सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर रेडमी के70 प्रो में मिलता है।

Redmi k70 Pro specifications, price

डिस्प्ले की बात करें तो Redmi K70 में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। और इसमें 5,800 एमएएच की बैटरी होगा जो आपको लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। रेडमी k70 और 70 प्रो एंड्रॉयड 14 पर आधारित HyperOS पर चलेगा।

कुछ रिपोर्ट के माने तो रेडमी K70 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लांच होगी 16+256GB, 16+512GB, और 16+1TB स्टोरेज के साथ, जबकि रेडमी K70 प्रो 16GB+ 256 जीबी और  24जीबी तक रैम और 1टीबी स्टोरेज के साथ आएगी। हालांकि, इसके अभी कोई जानकारी नहीं है जैसे-जैसे इसकी लांचिंग करीब आयेगी हमें और भी जानकारी मिलेगी।

इसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, 3.2 यूएसबी टाइप-सी केवल, HTML5 का सपोर्ट, वाई-फाई 7, NFC support जैसे अन्य फीचर मिल जाती है।

यह भी पढ़े – ऑनर की तरफ से लॉन्च हुआ सबसे धांसू स्मार्टफोन Honor X100 1TB मेमोरी और 16GB RAM के साथ

Leave a Comment