Redmi A3x specifications & features
रेडमी बजट स्मार्टफोन रेडमी A3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब, Redmi A3x 4G फोन को लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत मार्केट में बहुत कम होंगे। इसमें 128GB मेमोरी, 6 जीबी RAM शामिल है Redmi A3x का मॉडल नंबर वैश्विक स्तर पर 24048RN6CG होगा, और भारत में 24048RN6CI होगा।
Redmi A3x
A3x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है इसका स्पेक्स ए3 से थोड़ा अलग होंगे। वही 6.71-इंच की HD+ एलसीडी पैनल होगा जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं इसमें मीडियाटेक Helio G36 चिपसेट मिल जाता है।
यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित एमआईयूआई 14 के साथ चलेगा इसमें होगा 3/4/6GB रैम 64GB/ 128 जीबी स्टोरेज, और एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलता है ।
कैमरा सिस्टम की बात करे तो डिवाइस में पीछे की तरफ 8मेगापिक्सल रियर कैमरा है और एक 5-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर मिल सकते है।
Redmi A3x स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल जाता है जिसकी बैटरी लाइफ लम्बी प्रदान कर सकता है
Redmi A3x Launch Date, price
इसकी लॉन्चिंग April 2024 में की जायेगी। कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा सामने नही आई है, यह स्मार्टफोन 5,999 रूपये की कीमत पर लॉन्च हो सकते है।
यह भी पढ़े – ₹6000 की कीमत पर लॉन्च हुआ POCO C61 स्मार्टफोन जिसमें है 5000एमएएच बैटरी और 6GB RAM