गैजेट्स

Redmi 12 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी डिस्काउंट खरीदे मात्र 8,000 रूपये में मौका हाथ से निकल न जाए

Redmi 12 5G:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी कंपनी के बजट फोन और मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में काफी ज्यादा खरीदे जाते हैं। और 10,000 रूपये के नीचे Redmi 12 5G एक अच्छा ऑप्शन के साथ आता है। रेडमी 12 5G फोन में मिलते है तगड़े फीचर्स जैसे. 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, वाई-फाई 5 का सपोर्ट, जीपीएस, हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी cable और यह प्रीमियम लूक डिजाइन के साथ आता है। चलिए Redmi 12 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन देखें.

Redmi 12 5g Design

Redmi 12 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी डिस्काउंट खरीदे मात्र 8,000 रूपये में मौका हाथ से निकल न जाए
Redmi 12 5g Specs , Review

इसका डिजाइन देखने में महंगे स्मार्टफोन जैसा लगता है और यह हाथ में पकड़ने पर काफी प्रीमियम भी है। इसका पीछे का कवर ग्लास से बना है। सोशल मीडिया पर इस स्मार्टफोन की जमकर तारीफ है अगर आप ₹10000 के नीचे एक बजट 5G फोन ढूंढ रहे है तो यह आपके लिस्ट में जरूर आएंगे। कंपनी का कहना है कि अभी तक इस फोन का 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है।

Also Read – मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्माटफोन पर हुई 24,000 रूपये की भारी छूट जल्दी खरीदे

Redmi 12 5G specifications

इसमें 6.79-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले और 90 Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर अधारित, MIUI 14 पर चलता है। बात करें कैमरा की तो 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिल जाता है और सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। आप इसके कैमरे से काफी दमदार फोटो निकाल सकते हैं।

Redmi 12 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी डिस्काउंट खरीदे मात्र 8,000 रूपये में मौका हाथ से निकल न जाए

Redmi 12 5G Performance

इसके प्रोसेसर की बात करे तो, क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट मिल जाता है जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। रेडमी 12 5जी के प्रोसेसर बहुत ही पावरफुल है । जो इस कीमत पर दूसरे फोन में नहीं मिलता है।

Redmi 12 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी डिस्काउंट खरीदे मात्र 8,000 रूपये में मौका हाथ से निकल न जाए

इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल जाता है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इसमें वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और यह फोन काफी फास्ट काम करता हैं।

Redmi 12 5G Price in India

अब बात करें कीमत की तो 4GB+ 128GB की कीमत 10,000 रूपये, 6GB+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है। 10 हज़ार के नीचे रेडमी 12 5G आपको एक ऑप्शन देता है और यह पैसा वसूल स्मार्टफोन है। इसमें आप नॉर्मल टास्किंग हैवी गेमिंग कर पाएंगे। आप इसे ऑनलाइन/ ऑफलाइन मार्केट से खरीदारी पर एक्स्ट्रा  डिस्काउंट ले पाएंगे।

स्कीन 6.79 Inches
रिफ्रेश रेट 90Hz
चिपसेट क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2
रैम 4जीबी/6जीबी
ब्लूटूथ v5.0
मेमोरी128जीबी
लॉचिंग 4 अगस्त 2023

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button