रियलमी कंपनी आज से कुछ महीने पहले रियलमी Narzo 60 और Narzo 60 प्रो स्माटफोन को लांच किया था और कंपनी अभी हाल ही में रियलमी Narzo 60x स्मार्टफोन को लांच किया है । जिसका लुक देखा जाए तो रियलमी 11x के जैसा है और यह बजट के हिसाब से काफी सस्ता भी है इसमें काफी तगड़ा फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस भी काफी अलग दिए गए है। आपको बता दूं कि रियलमी का नारज़ो सीरीज काफी पावरफुल स्मार्टफोन रहा है और मार्केट में काफी ज्यादा बिकता भी है। रियलमी Narzo 60x में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलता है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस देखें।
Realme Narzo 60x की स्पेसिफिकेशंस
रियलमी नारज़ो 60x में मीडियाटेक Dimensity 6100+ SoC 5जी चिपसेट मिल जाता है जो बजट फोन के हिसाब से काफी पावरफुल प्रोसेसर है इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है इसकी रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और इस फोन का टच सेंपलिंग रेट 180Hz है।
यह स्मार्टफोन आपको अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी 4GB+128 जीबी और 6GB+256जीबी स्टोरेज के साथ। और सब की कीमत अलग-अलग हो सकती है।
Also Read – IQOO ने लॉन्च किया 20 हजार के निचे सबसे धांसू स्मार्टफोन, लड़कियां इसपर मर मिटी
इसकी बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है और 33 वाट का फास्ट चार्ज दिया गया है जो की कंपनी दावा करती है कि इस स्मार्टफोन को 33 वाट का चार्जर 29 मिनट में 0 से 50% कर देगा।
Realme Narzo 60x की कैमरा क्वालिटी
इसकी कैमरा की बात की जाए तो Realme Narzo 60x में पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैश लाइट मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा है और 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है जिससे आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, ड्यूल सिम कनेक्टिविटी, 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।
Realme Narzo 60x की कीमत ( Price In India )
अब बात की जाए इस स्मार्टफोन की कीमत की तो इंडिया में रियलमी Narzo 60x की कीमत 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए है और 6GB+128 GB की कीमत ₹14,000 के आसपास हो सकती है। अगर आप रियलमी नारज़ो सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हो सकता है।
आप रियलमी Narzo 60x को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं। ऑनलाइन की खरीदारी में आप एक्स्ट्रा कूपन कोड लगाकर और भी डिस्काउंट पा सकते है।
Also Read – Infinix Zero 30 5G और IQOO Z7 Pro में अंतर – कौन सा है बेस्ट
इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए है–
Display Size | 6.72-Inches + 120Hz |
Display Type | LCD, FullHd+ |
Battery | 5,000mAh |
Charging | 33Watt (1% to 50% in 29 minutes) |
Chipset | MediaTek Dimensity 6100+ SoC |
Rear Camera | 50MP+ 2MP |
Selfie | 8MP |
RAM / Storage | 4GB+6GB, 128GB |
Headphone Jack | Yes |
Bluetooth | v5.3 |
Launch Date | 6th Sep 2023 |