Realme GT5 Price In India 2023, Release Date, specifications (30th August)

Realme जल्द अपने लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन रीयलमी जीटी5 को लॉन्च करने जा रहा है, यह स्मार्टफोन अभी चाइना मार्केट में लॉन्च की गई है। और जल्द ही भारतीय मार्केट में Realme GT5 लॉन्च होगी। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 5जी प्रोसेसर होगा। यह अभी कन्फर्म नही है कुछ अपवाहो से हमे पता चलता है और इस प्रोसेसर के साथ 24जीबी रैम जोड़ेगा। अभी हाल के रीयलमी जीटी नियो 5 में 5,000mAh बैटरी और 150Wat की फास्ट चार्जर दिया गया था, लेकिन रीयलमी जीटी 5 में 4,600 एमएएच की बैटरी और 240 वाट की सुपर फास्ट चार्जर हो सकता है। इस प्रोसेसर के साथ रेडमैजिक 8S प्रो+ स्मार्टफोन को जोड़ा गया है। यह अभी एक्जैक्ट कहना सही नहीं है आज हम रीयलमी जीटी5 अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

Realme GT5 Display & स्पेसिफिकेशन

रीयलमी जीटी5 में 6.74 Inches का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस एमोलेड डिस्प्ले की स्क्रीन रेजुलेशन 1240 x 2772 पिक्सल्स है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) 5जी चिपसेट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित रीयलमी UI 4.0 पर चलता है। रीयलमी जीटी5 में 12GB/16GB/24GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB/1TB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। इसमें कोई मेमारी कार्ड स्लॉट नही दिया गया है ।

realme gt5 price, features
realme gt5 price, features. Image GSMArena

यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है, इसमें 3G, 4G, 5G VoLTE नेटवर्क, ब्राउजिंग के लिए एचटीएमएल 5, under-display fingerprint स्कैनर मिल जाता है।

Realme GT5 Camera

अब बात की जाए कैमरा की तो बेक साईड में तीन कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमे 64-मेगापिक्सल OIS कैमरा है, 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 8- मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। और, पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है।

realme gt5 price, features
Source GSMArena

यह भी पढ़े – बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ Honor का यह स्मार्टफोन Honor X6a खास फीचर्स

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट साइड में 32-मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जिसका यूज करके आप 1080p पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Realme GT5 Price (कीमत और लॉन्चिंग)

इसकी कीमत की बात करे तो इन्डिया में Realme GT5 की कीमत 45,000 रूपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन अगले महीने में लॉन्च हो सकती है, और यह डिज़ाइन में रीयलमी जीटी3 के जैसा हो सकता है।

रीयलमी जीटी5 अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च होगी 8GB+256जीबी, 16GB+512GB और सबकी कीमत अलग होगी।

Key Specifications

Display 6.74 Inches, 1.5K AMOLED
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4nm)
Battery 4,600mAh + 240Wat
RAM 8GB+16GB+24GB
Storage 256GB+512GB
Main Camera 64MP+50MP+8MP
Front Selfi 32MP
Flash Yes, Led Light
Headphone Jack No
Release Date 30th September

यह भी पढ़े – 10,000mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 6 Max, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Leave a Comment