24GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ realme GT 5 प्रो मिलेंगे धांसू कैमरा

Realme इसी महीने अपना अपकमिंग स्मार्टफोन रियलमी GT5 Pro को लॉन्च कर सकती हैं, कंपनी द्वारा इसके कुछ वीडियो टीजर रिलीज की गई है। कंपनी का कहना की इसमें Snapdragon 8 Gen 3 पावरफुल प्रोसेसर होंगे, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बनी chipset है जो इस स्मार्टफोन को परफार्मेंस में काफी शानदार बनाता है।

Realme GT 5 Pro specifications & features

डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की OLED स्क्रीन मिल जाता है. और इसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो इस realme जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन को काफी स्मूथ बनाता है।

रियलमी GT5 प्रो इसका टॉप मॉडल वेरिएंट 24GB तक LPDDR5x रैम और 1टीवी तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आयेंगे। इसमें काफी तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित होंगे।

24GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ realme GT 5 प्रो मिलेंगे धांसू कैमरा

इसके कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट मिलता है, जिसमें Sony LYTT 808 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होंगे।

इस भी पढ़े – लॉन्च से पहले हुई Vivo X100 Pro की कैमरा और स्पेसिफिकेशन लीक, इस दिन होगी लॉन्च

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 100Waat की सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है जो इस फोन को बहुत ज्यादा फ़ास्ट चार्ज कर देगा।

रियलमी GT5 प्रो कीमत

इंडिया में इसकी कीमत के लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है यह फोन realme की तरफ से बहुत जल्द लॉन्च की जाएगी, कुछ रिर्पोट के माने तो रियलमी जीटी 5 प्रो की शुरूआती कीमत 59,000 रूपये होंगे।

स्क्रीन 6.78-इंच OLED स्क्रीन
रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज 
चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
रैम/स्टोरेज 24जीबी + 1टीबी
बैटरी 5,000एमएएच
कैमरा सेंसर Sony LYTT 808 सेंसर
Exit mobile version