DSLR कैमरा को टक्कर देने आया, रियलमी का धांसू स्मार्टफोन क़ीमत बहुत ही कम

realme gt5 5g price, features
Realme GT5 5g price, features.jpg

रियलमी की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन Realme GT5, 28 अगस्त को 14:00 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसकी घोषणा Realme की पांचवीं वर्षगांठ भाषण और उत्पाद सम्मेलन के दौरान की गई थी। यह इवेंट न केवल रियलमी की पांच साल की यात्रा का जश्न मनाता है बल्कि कंपनी की योजनाओं की एक झलक भी पेश करता है। यह रियलमी किं तरफ से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के साथ इसके फीचर्स काफी अलग होंगे। रियलमी के इस लीक के अनुसार इसमें 24 जीबी तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जैन 2 5जी प्रोसेसर होगा जिसमे आप गेमिंग काफी अच्छे से कर पाएंगे| इस स्मार्टफोन में 5जी के बहुत सारे बैंड्स मिल जाती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की 5जी नेटवर्क कितनी फास्ट हो सकती है|

Realme GT 5 Highlights:

  • 6.74 इंच का 1.5K एमोलेड स्क्रीन
  • 144Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है
  • क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 chipset
  • 4,600mAh बैटरी +240वाट फास्ट चार्जर
  • 24GB RAM + 1TB स्टोरेज

Realme GT5 5G स्मार्टफोन की कीमत

इसकी कीमत की बात करे तो इंडिया में 24जीबी + 1टीबी वैरियंट की कीमत 35,000 रूपए को सकती है। और यह आपको अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किं जाएगी 8जीबी+ 256जीबी, 16जीबी +512जीबी और 24जीबी+ 1टीबी स्टोरेज के साथ|

रियलमी की तरफ से Realme GT5 स्मार्टफोन को 28 अगस्त को 2:00 बजे लांच किं जाएगी। और यह डिजाईन में रियलमी जीटी3 के जैसा हो सकता है।

Realme GT5 5G स्पेसिफिकेशंस

रियलमी जीटी5 में 6.74 इंच का 1.5k AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है रिफ्रेश रेट की बात करे तो 144 हर्ट्ज दिया गया है। इस एमोलेड डिस्प्ले की स्क्रीन रेजुलेशन 1240 x 2772 पिक्सल्स है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 (4nm) टेक्नोलोजी बेस्ड चिपसेट मिल जाता है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित रीयलमी UI 4.0 पर चलता है। इसके रैम औ स्टोरेज को बात करे तो 8जीबी/16जीबी/24जी बी रैम और 256जीबी/512जीबी/1टीबी इंटरनल स्टोरेज देखने मिल सकता है।

realme gt5 5g price, features

रियलमी GT5 में बैटरी की बात करे 4,600एमएएच बैटरी और 240वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग मिल जाता है। जो कंपनी दावा करती है की 240वाट की यह चार्जर इस फोन को 25 मिनट में फुल चार्ज कर देगा|

Realme GT5 5G कैमरा क्वालिटी

अब बात करे इसके कैमरा की तो रियर में तीन कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ़्लैश लाइट मिल जाता है। जहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ होगा| 50-मेगापिक्सल IMX890 मुख्य कैमरे द्वारा हाइलाइट की गई है। और 8- मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट साइड में 32-मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जिसका यूज करके आप 1080p पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

realme gt5 5g price, features

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment