Realme GT 6 Full Specification
Display: डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की LTPO Amoled डिस्प्ले मिलता है जिसमें 450PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता हैं । इसमें 6000 nits की पिक ब्राइटनेस दिया गया है जिसे आप बाहरी साइड में भी उपयोग कर सकते हैं।
Performance: इसमें Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो 8 Gen 3 के छोटा भाई है ब्रांड जिसे हाल ही में लॉन्च किया है। मोटो Razr 50 Ultra में यही चिपसेट का उपयोग किया गया है।
RAM/ ROM: डिवाइस में LPDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज शामिल है जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल जाता है।
OS: यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है। इसमें हमें लेटेस्ट OS लेटेस्ट एंड्राइड मिलेगा।
Battery: डिवाइस में 120W सुपर फास्ट चार्जिंग और 5500एमएएच की लंबी बैटरी मिल जाता है जिसकी बैटरी लाइफ धांसू होंगे।
Camera: डिवाइस के ऊपर एक पंच होल कट है जिसमें 32-मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा मिलता है। वही रियर कैमरा की बात करे इसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYT808+ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 2X telephoto+ 8MP UW कैमरा मिल जाता है।
Realme GT 6 कीमत और उपलब्धता
अब बात करे realme GT 6 5जी की कीमत के स्मार्टफोन 8GB + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रूपए है इसके अलावा स्मार्टफोन 2 मॉडल में और आता है 12GB+ 256 बीबी, 16 जीबी + 512GB के साथ जिसकी कीमत क्रमशः 38,999 रूपये, 32,999 रूपये है। फोन में कई रंग में उपलब्ध होंगे जिसमें इसका व्हाइट कलर काफी ज्यादा खिलता है।
Realme GT 6 Connectivity
डिवाइस की डुअल सिम कनेक्टिविटी, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, चार्जिंग के लिए USB Type-C केबल, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi support, NFC support, धूल और प्रतिरोध के लिए IP65 की रेटिंग जैसे कई सुविधाएं मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: 6GB RAM और 4050एमएएच बैटरी के साथ धमाल मचाएगी Galaxy X Cover7 फोन