रियलमी अपने बजट फोन की लिस्ट में एक नए स्मार्टफोन Realme C65 को लॉन्च कर रही है। निचे डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन दिखाई गई है जो GSMArena के अनुसार मिली। इसे फोन को एफसीसी, टीडीआरए, एसडीपीपीआई और टीयूवी द्वारा प्रमाणित किया गया है ।
खास बातें
- डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
- रियलमी C65 की कीमत और लॉन्चिंग
- यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित है
Realme C65 Display & Design
रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी सी65 में रियलमी C67 स्मार्टफोन की तरह ही इसका मॉडल समान होगा। जिसमें 50मेगापिक्सल का मुख्य शूटर मिल जाता है। दिखाई गई छवि में इसके पीछे का डिजाइन देखने पर प्रीमियम और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी और 45 वाट के सुपर VOOS फ़ास्ट वायर्ड की सपोर्ट मिल जाता है। C65 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX 3910 है, और यह अधिकतम 4G पर होगा हम उम्मीद कर सकते हैं किसकी कीमत कम होगी।
Realme C65 Connectivity, launch date
रियलमी सी65 4G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित रियलमीUI 5.0 पर चलता है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभि कोई जानकारी नहीं है हम उम्मीद कर सकते है ये स्मार्टफोन March के एंड में लॉन्च हो सकती है।
इसमें होगा 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोSD कार्ड, वाई-फाई सपोर्ट, 4जी कनेक्टिविटी, USB टाइप-सी पोर्ट, side-फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस डिवाइस का वजन 185 ग्राम है।
यह भी पढ़े – Vivo Y18e 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और लॉन्चिंग तिथि और बहुत कुछ
यह भी पढ़े – 8GB RAM, 5000mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आया Realme 12+ 5G स्मार्टफोन कीमत मात्र 16,999 रूपये