गैजेट्सस्मार्टफोन

Realme ने लॉन्च किया 7,999 का आइफोन, DSLR जैसा कैमरा और गजब का फीचर्स

Realme C53 specifications & price

रियलमी ने लांच किया 8,000 का आईफोन, मचा रहा मार्केट में काफी धमाल इसमें है तगड़े फीचर्स और तगड़े स्पेसिफिकेशन, जबकी यह स्मार्टफोन दिखने में सेम टू सेम आईफोन 14 प्रो के जैसा है और आपको पता होना चाहिए की रीयलमी बहुत ही कम कीमत में अच्छा कैमरा क्वालिटी, अच्छी डिजाइन वाला स्मार्टफोन लोगों के बीच पेश करती है और इसी कारण रीयलमी जल्द मार्केट में अपना नाम भी बना लिया। चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस देखें:

Realme c53 specifications , features, price

रीयलमी C53 5जी में 6.74-इंच का IPS LCD फुल एचडी+ स्क्रीन है और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. यह स्मार्टफोन 6जीबी+8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आती है। इसके फिचर्स देखें तो, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हैडफोन जैक, एचटीएमएल 5 का सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी केवल + ओटीजी का सपोर्ट मिल जाता है।

इसके प्रोसेसर की बात करे तो यूनिसॉक टाईगर T612 SoC 5जी चिपसेट मिलता है जो 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है, और यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। बैटरी में है 5000mAh की बैटरी और 33 वाट की सुपर फास्ट चार्जर, जो की कंपनी दावा करती है कि रियलमी C53 को 31 मिनट में 50% चार्ज कर देगा।

Also Read – vivo Y78T की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और मिलेंगे तगड़े फिचर्स, DSLR कैमरा भी फेल

Reame C53 camera

रीयलमी के इस फ़ोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लाइट है, जिसमे 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिल जाता है, जिसका कैमरा क्वालिटी जबरदस्त निकलकर आता है। इस कीमत पर शायद ही ऐसा फ़ोन मिल पाता है।

Realme c53 specifications , features, price

Realme C53 कीमत और उपलब्धता

रियलमी c53 की कीमत भारतीय मार्केट में 9,999 रूपये बताई जा रही है अगर आप सस्ते फोन की तलाश में है, जिसमें आपको अच्छी कैमरा मिल जाए आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं ।

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button