प्रोटॉन मेल क्या है और कैसे इस्तेमाल करे? – What is Proton Mail In Hindi

अभी Proton Mail, Proton Vpn, Proton Drive यह सब काफी चर्चा में चल रही है। आज हम बहुत ही आसानी से आपको प्रोटॉन मेल के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा। हम जानेंगे Proton Mail क्या है? कैसे इस्तेमाल करे? और यह ईमेल से कैसे है अलग –

What is Proton Mail
What is Proton Mail in Hindi

Proton Mail क्या है?

प्रोटॉन मेल एक ईमेल सर्विस है जो काफी सिक्योर मेल माना जाता है ये दूसरे ईमेल कम्पनी ( Email, Yahoo ) के आलावा काफी सिक्योर होता है, प्रोटॉन मेल का यूज ज्यादातर लोग दीप Web पर करते है अपने मेल को सिक्योर रखने के लिए।

use proton mail Hindi

प्रोटॉन मेल End-to-end Encryption होता है, जो काफी सिक्योर होता है। आप इसके जरिए जो भी मेल करते उस mail को सिर्फ रिसीवर ही पढ़ पायेगा, कंपनी चाह कर भी इस मेल को नही पढ़ सकती क्योंकि आप जो मेल कर रहें है वह आपके और रिसीवर के बीच में ही end-to-end एनक्रिप्शन है।

प्रोटॉन मेल का इस्तेमाल ज्यादा लोग Deep Web, Dark Web पर गलत काम के लिए करता है, लेकिन आपको इसका इस्तेमाल से सही काम ही करना है।

Proton Mail इस्तेमाल करना जरूरी है?

अगर आप थोड़ा टेक्निकल हो तो प्रोटॉन मेल का इस्तेमाल कर सकते है अपने डेटा को और सिक्योर करने के लिए और आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपको प्रोटॉन मेल इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है क्योंकि नॉर्मल यूजर के लिए इसे इस्तेमाल करना इतना जरूरी नही है।

ज्यादातर लोग Gmail सर्विस को ही यूज करता है।

Proton Mail कैसे इस्तेमाल करे?

अगर आप प्रोटॉन मेल यूज करना चाहते तो आपको Play Store पर जाके प्रोटॉन मेल सर्च करना है। फिर आपको Proton Mail App को Install कर लेना है।

Proton Mail Kya Hai in Hindi

जैसे आप कोई App प्ले स्टोर से इंस्टॉल करते है उसके बाद आपको अपना email डालकर लॉग इन कर लेना है फिर आप इसका इस्तेमाल कर पायेंगे। पूरे दुनिया में 70+ मिलियन से अधिक लोग प्रोटॉन मेल इस्तेमाल करते है अपने डाटा को सिक्योर रखने के लिए।

Play स्टोर पर प्रोटॉन मेल को 4.3 की रेटिंग यूजर द्वारा दिया गया है और इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सही है|

Related Articles

Leave a Comment