हाल में Xiaomi के ब्रांड पोको अपना एक नया स्मार्टफोन पोको X6 Neo 5G स्मार्टफोन को लॉन्च की है। कंपनी द्वारा इसके टीज और स्पेसिफिकेशन कई दिनों से लीक हो रही थी, Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन देखने पर ऐसा लगता है कि यह प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन है लेकिन भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत बहुत ही कम रखी गई है। चलिए इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन और रिव्यूज देखें की क्या यह स्मार्टफोन आपके लिए बजट सेगमेंट में है।
Poco X6 Neo 5G Design
पहले डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन बहुत प्रीमियम और हल्का है यह स्मार्टफोन 175 ग्राम का है जो हाथ में रखने पर बहुत ही हल्का महसूस होता है। यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 13R प्रो की डिजाइन और हार्डवेयर के सामान आता है जिसे पीछले साल भारत में लॉन्च किया गया था।
यह स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च हुए रेडमी नोट 13 और Redmi Note 13 5G से भी मेल खाता हैं।
Poco X6 Neo 5G Display Performance
इसमें 6.67-इंच की फुल HD+ हाई रेजोल्यूशन (1080 x 2400 pixels ) वाले OLED पैनल मिल जाता है इसके साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले के ऊपर एक पंच-होल कट आउट है जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पोको X6 नियो 5G में 1000 नीट्स की पिक ब्राइटनेस मिलता है जो अपने बजट सेगमेंट में बहुत ज्यादा है।
Poco X6 Neo 5G Camera
डिवाइस में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप, एक LED फ्लैशलाइट और POCO का ब्रांडिंग मिल जाता है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिल जाता है। आपके लिए इसका कैमरा क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त होने वाला है इसका मेन कैमरा और सेल्फी कैमरा 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़े – Poco का धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हुआ POCO M6 5G मिलेंगे 4GB RAM और 5,000 एमएएच बैटरी मात्र ₹6,999
Poco X6 Neo 5G Performance
डिवाइस में 8GB LPDDR5 RAM और 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसमें मीडियाटेक की डाइमेंशन 6080 (6nm) चिपसेट मिलता है जो मीडियाटेक की 6-श्रृंखला की प्रोसेसर है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरOS पर चलता है जिसे हाल में ही शाओमी ब्रांड अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाई है।
पोको एक्स6 नियो 5G में 33W फास्ट चार्जर के साथ लिथियन-आयन 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है ।
Poco X6 Neo 5G Connectivity
डिवाइस में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, Wi-Fi 802.11, Bluetooth version 5.3, एफएम रेडियो सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट, अंडर-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, जीपीएस, जैसे अन्य सुविधाएं शामिल है।
Poco X6 Neo 5G Price, launch date
X6 Neo 5जी तीन रंगों में उपलब्ध है एस्ट्रल ब्लैक, होरिजन ब्लू, मार्टियन ऑरेंज रंगों में आता है। यह स्मार्टफोन 13 मार्च को लॉन्च की गई जिसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रूपये है जबकि, 8GB + 256 जीबी वेरिएंट के लिए 17,999 आपको देना होगा ।
Conclusion
ओवरऑल देखे तो प्राइस के हिसाब से यह स्मार्टफोन बहुत ही बेहतर है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, फ्लिपकार्ट से खरीदारी कर सकते हैं आप इसपर कूपन कोड लगाकर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़े– 12 जीबी RAM और 256GB स्टोरेज के साथ Realme 12 Pro 5G की कीमत जानें और बहुत कुछ