4GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा Poco का C61 स्मार्टफोन। ब्रांड की तरफ़ से यह सस्ता फोन होगें, इसे बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च कर सकते हैं। GSMArena के अनुसार इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली ।
Poco C61 Expected specifications
C61 का डिजाइन देखने पर रेडमी A3 स्मार्टफोन की तरह ही दिखता हैं जिसे रेडमी पिछले महिने February 2024 में लांच किया है। इसमें 6.71-Inch की HD+ एलसीडी पैनल मिल जाता है, 90Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1650×720 pixels है.
यह स्मार्टफोन स्पेक्स में रेडमी A3 के सामान होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी 10 वाट का चार्जिंग सपोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल सिम कनेक्टिविटी, पर्याप्त स्टोरेज के लिए microSD जैसे सुविधाएं भी मिल जाता है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित एमआईयूआई 14 के साथ लॉन्च की जाएगी।
यह भी पढ़े – 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हुई OnePlus Ace 3V aka OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन
पोको C61 स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio G36 SoC द्वारा संचालित होगा। लीक हुई छवि में, डिस्प्ले के ऊपर है एक पंच-होल कट देख सकते है जबकि Redmi A3 फोन वॉटरड्रॉप नॉच का उपयोग करता है।
Poco C61 की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, 4GB+ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रूपये हो सकते हैं, और यह कंपनी की तरफ बजट स्मार्टफोन है। यह दो वैरिएंट , कई रंगों में उपलब्ध की जायेगी।