₹6000 की कीमत पर लॉन्च हुआ POCO C61 स्मार्टफोन जिसमें है 5000एमएएच बैटरी और 6GB RAM

कुछ दिन पहले पोको अपना न्यू स्मार्टफोन पोको C61 के डिजाइन की खुलासा की थी। आज आधिकारिक तौर पर इसके कीमत, लॉन्चिंग तिथि की जानकारी सामने आई इसमें 5,000mAh की बैटरी, 6जीबी RAM मौजूद है

Poco C61 कीमत और लॉन्चिंग तिथि

यह डिवाइस देखने में रेडमी A3 स्मार्टफोन की तरह है इसके स्पेक्स भी A3 से मिलता है। कंपनी इसे Poco ब्रांड करके बेच रहा है, लॉन्चिंग की बात करे तो पोको सी61 फ्लिपकार्ट के माध्यम से 26 मार्च से बेचना शुरू कर देगी।

यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आता है 4GB + 64जीबी, 6जीबी + 128GB जिसकी कीमत क्रमशः ( 7,999 रुपए और 8,499 रुपए) है।

ये भी पढ़ेOpenAI Sora क्या है? और कब लॉन्च होगी? | What is Sora AI Hindi?

Poco C61 की स्पेसिफिकेशन

डिवाइस में एचडी प्लस 90Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD पैनल मिल जाता है। जिसकी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल्स है यह स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है ।

Poco C61 launch Date,  price
Xiaomi Poco C61 Blue

प्रोसेसर की बात करे तो, डिवाइस मीडियाटेक Dimensity 6100 द्वारा संचालित होगा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।

इसमें पीछे की तरफ पर एक गोलाकार सर्कल है जिसमें एक एलइडी फ्लैश और 8MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह स्मार्टफोन एक बजट फोन की लिस्ट में शामिल है फ्रंट कैमरा के बात करें तो, एफ/2.0 के अपर्चर के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा और कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्क्रीन फ्लैश फीचर है।

इसमें 3.5एमएम जैक, 4G कनेक्टिविटी, डुअल सिम, microSD कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ,  Wi-Fi जैसे सुविधाएं शामिल है ।

ये भी पढ़ेVivo T3 5G के फूल रिव्यूज, कीमत और बहुत कुछ जानें

Leave a Comment