PAN Card को आधार से लिंक करना जरूरी है?
अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को अपने आधार से लिंक नही कराया है तो आप आधार से लिंक करा लो, क्योंकि इसकी लास्ट दिनांक 31 मार्च तक थी, और अब इसे बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दी गई है। अगर आप पैन कार्ड को अपने आधार से लिंक नही कराते तो कोई भी बेनिफिट, refund, High TTS फंड चार्ज करने होगें।
PAN Card को आधार से लिंक कैसे करे?
अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको incometax.gov.in पोर्टल पर जाना है फिर आपको लिंक आधार पर क्लीक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालना है उसके बाद आपको Validate पर कर देना है।
उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमें लिखा होगा की ( Payment details not found for this PAN ) मतलब इस पैन कार्ड के लिए कोई पेमेंट नही किया गया है तो फिर आपको 1000 रुपए का पेमेंट कर देना है, ( पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए ) पेमेंट करने के लिए Continue To Pay Though E-pay Tax पर क्लीक करना है।
फिर आपको दो बार अपना पैन कार्ड नंबर डालकर कन्फर्म करना है उसके बाद निचे अपना मोबाईल नम्बर डालना है जिससे यह varify करेगा।
फिर Continue पर क्लीक करना है उसके बाद आपने जो मोबाईल नम्बर डाला है उसपे एक OTP जायेगा, जिसे आपको यहां डालकर varify कर लेना है।
उसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें Income Tax Proceed पर क्लीक करना है, फिर आपको Assessment Year में लेटेस्ट Year ( 2023-24 ) choose कर लेना है। उसके बाद Types Of Payment में Other Receipts (500) select करना है फिर आपको Continue पर क्लीक करना है।
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे Others में 1000 रुपए आ जायेंगे फिर Cotininue करना उसके payment करने का ऑप्शन आयेगा, जब आप पेमेंट कर देंगे फिर continue पर क्लीक करना है।
उसके बाद आपको एक Summary दिखेगी जिसमें Pay Now पर क्लीक करना है।
फिर आपको सारे टर्म्स एंड कंडीशन read करना है उसके बाद एक छोटा सा बॉक्स पर टिक कर देना है फिर Submit To Bank पर क्लीक करना है।
उसके बाद आप UPI, बैंक, डेबिट/ क्रेडिट किसी एक से पेमेंट कर देना है ध्यान रखे, अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग से पेमेंट करते है तो 12 रुपए आपको चार्ज देना होगा।
जैसे ही आप पेमेंट कर देते है उसके बाद Downlod Challan का ऑप्शन आ जाता है, फिर आप इसे डाउनलोड कर ले , उसके बाद आपको 1-2 दिन प्रतीक्षा करना है।
फिर आपको इसी पोर्टल incometax.gov.in पर आना है इसके बाद लिंक आधार पर क्लीक करना है फिर, आपको पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालना है उसके बाद Validate पर click कर देना है। फिर आपको Continue कर देना है।
उसके बाद आपके सामने लिंक आधार वाला पेज आ जायेगा जिसमें आपको अपना सही नाम और मोबाइल नंबर डालकर दोनो बॉक्स को टिक कर देना है फिर लिंक आधार पर क्लीक कर देना है.
उसके बाद आपके इस मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे आपको यहां डालकर वेरिफाई कर देना है। जैसे ही रिक्वेस्ट पुरा होगा फिर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा।
Aadhar card PAN card link status:
Status कैसे चेक करे?
स्टेटस चेक करने के लिए आपको Link Aadhar Status पर क्लिक करना है उसके बाद अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालकर View पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लीक करेगें, आपके सामने लिखा हुआ आ जायेगा की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो चुका है|