Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस हुई लीक डाइमेंसिट 9200 चिपसेट के साथ आ सकते है

ओप्पो स्माटफोन ब्रांड पिछले महिने ही अपना ओप्पो Reno 11 सीरीज लॉन्च की थी जिसमें 11 और 11 प्रो स्माटफोन थी। और अब कंपनी रेनो 12 सीरीज को मार्केट में लाने के लिए तैयारी कर रहे है इस फोन के बारे में कुछ डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं चलिए देखते हैं।

खास बातें

  • 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले होगा और 120 Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है।
  • यह डिवाइस 12 जीबी RAM और 256जीबी /512 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध हैं।
  • ओप्पो रेनो 12 5G MediaTek processor codenamed MTK 24M के साथ आता है।

Oppo Reno 12, Reno 12 Pro full specifications leaked

इसमें 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले होगा जो हल्का कर्व होगा इसके साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह डिवाइस MediaTek डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट के साथ आ सकते हैं जबकि ओप्पो रेनो 12 5G MediaTek processor codenamed MTK 24M के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकते हैं जो आपको बहुत दिन शानदार सेल्फी देगा।

यह डिवाइस 12 जीबी RAM और 256जीबी /512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकते हैं जिसमें रेनो 12 12जीबी +256जीबी के साथ उपलब्ध होगा। इसमें 67W फास्ट चार्जर के साथ 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।

इसे पढ़े – 5,000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन कीमत बहुत कम

इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल, IP65 रेटिंग, क्वॉड कर्व क्लास बैक डिजाइन, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, ब्राउजिंग के लिए एचटीएमएल 5, Bluetooth 5.3, WiFi ये सभी सुविधाएं मिल जाता है.

ओप्पो रेनो 12, Reno 12 प्रो कैमरा क्वालिटी

पीछे की तरफ़ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा+ 8-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल का ऑप्टिकल जूम 2X सेंसर मिल जाता है कैमरे के शौकीन लोगों के लिए इसका कैमरा धांसू होगा।

Oppo Reno 11 5G Key Specs:

मॉडलओप्पो रेनो11 5G
चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200
बैटरी की क्षमता 5,000एमएएच
चार्जिंग67वाट
रैम8जीबी
मेमोरी 128जीबी/ 256जीबी
कीमत29,999 रूपये

इसे पढ़े ₹7 हज़ार रुपए में खरीदे ये धांसू स्मार्टफोन Lava Yuva 3 की कीमत और आईफोन जैसे तगड़े फिचर्स

Leave a Comment