12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का यह स्मार्टफोन लड़की देखते झूम उठी कीमत बहुत ही कम

ओप्पो ने फाइनली Oppo Reno 10 Series को लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन दिखने में काफी कूल और स्टाइलिश दिख रहा है। ओप्पो जब अपना Oppo Reno 8 सीरीज को लाया था तभी यह स्मार्टफोन मार्केट काफी ज्यादा बिका था और ओप्पो का मोस्ट बिकने वाला सीरीज भी बन गया, बहुत इंतजार के बाद ओप्पो ने फाइनली ओप्पो रेनो 10 सीरीज को लांच कर दिया है जो ओप्पो का एक फ्लेगशिप सीरीज है जिसका ट्रेंड मार्केट में काफी ज्यादा है।

Oppo Reno 10 Pro 5G

आज हम आपको ओप्पो की ओर से आने वाली ओप्पो रेनो 10 सीरीज में से OPPO Reno 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस, कैमरा डिजाईन, कीमत और बहुत कुछ बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़े आपको बहुत सी जानकारी मिलने वाला है।

ओप्पो रेनो 10 प्रो में 4600 mAh की बैटरी और 80W चार्जर मिलती है। चलिए देखते है इसके स्पेस और फीचर्स –

Oppo Reno 10 Pro Specifications & Feature

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंचेस का फुल-एचडी OLED स्क्रीन मिलता है जिसका रेजुलेशन 1080 x 2412 pixels है और 120Hz Refresh Rate मिल जाता है।

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम Snapdragon 778G 5जी Chipset मिलता है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (In Display Fingerprint Sensor ), 5G Volte सपोर्ट, HTML 5, स्पैम मेल या मैसेज थ्रेड्स जैसे अन्य फेचर्स मिल जाती है और इस स्मार्टफोन का वजन 185g है।

Oppo Reno 10 Pro RAM/ Storage

ओप्पो रेनो 10 प्रो में 12GB/ 16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज देखने को मिल जाता है। और इसमें कोई मैमोरी कार्ड का स्लॉट नही दिया गया है।

Oppo Reno 10 Pro Battery

इसकी बैटरी की बात की जाए तो 4600mAh बैटरी और चार्जिंग के लिए 80W सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है, चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-C cable 2.0 मिलता है।

Oppo Reno 10 Pro Camera

अब बात की जाए कैमेरा की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल्स का main कैमरा और 32MP का अन्य कैमरा मिल जाता है। और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 10 Pro Price In India (कीमत)

अब बात करे इसकी कीमत की तो भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपेये के करीब है और यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें आप अच्छी खासी गेमिंग भी कर सकते है|

यह भी पढ़े – Xiaomi 14 5G Price In India 2023, Launch Date

Exit mobile version