Oppo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता टैबलेट OPPO Pad Neo 8000mAh बैटरी और बहुत कुछ मिलता है

खास बातें

ओप्पो पैड नियो को मलेशिया में लॉन्च किया गया। इसमें 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है चलिए OPPO Pad Neo के स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालें।

Oppo Pad Neo की स्पेसिफिकेशन

इसमें 2.4K रेजोल्यूशन वाले 11.35-इंच की एलसीडी पैनल मिल जाता है जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट, 260पीपीआई पिक्सल्स डेंसिटी, 400 nits ब्राइटनेस दिया गया है।

Oppo Pad Neo

इसमें मीडियाटेक हेलिओ G99 प्रोसेसर मिल जाता है, यह 6GB/ 8GB LPDDR4X रैम, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज शामिल है। ओप्पो पैड नियो में 8000एमएएच की बैटरी और 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है इसका बैटरी काफी मजबूत मिलता है जो आपको लंबे बैटरी लाइफ प्रदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: 5,000mAh बैटरी, 8जीबी रैम के साथ धमाल मचाने आया Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन जाने कीमत बहुत कुछ

इसमें 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, और 8-मेगापिक्सल का रियल कैमरा मिल जाता है जो सिंगल कैमरा होते हुए भी आपको काफी अच्छी फोटो निकाल कर देगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस क्वॉड स्पीकर मिल जाता है।

ओप्पो Pad Neo की कीमत

OPPO पैड नियो 6GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत क्रमशः ( 14,999 रूपये जबकि 8GB RAM + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,500 रूपए ) है यह ओप्पो की तरफ से एक बजट पैड है जो कम कीमत पर आपको अच्छी फीचर ला कर देता है।

मॉडल ओप्पो Pad Neo
चिपसेट मीडियाटेक हेलिओ G99
बैटरी की क्षमता 8000एमएएच
चार्जिंग33W SuperVOOC
रैम 6जीबी/8जीबी
मेमोरी 128जीबी
पीछे का कैमरा 8-मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल
कीमत 14,999 रूपये
Exit mobile version