ओप्पो फाइंड X7 सीरीज 8 जनवरी 2024 को चीन में लॉन्च की जाएगीOppo Find X7 सीरीज में दो स्मार्टफोन है फाइंड X7 और फाइंड X7 अल्ट्रा । आज हम फाइंड X7 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन कीमत पर एक नजर डालेंगे। इसमें होगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 पावरफुल चिपसेट, 2K रेजोल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले, 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया होगा।
Oppo Find X7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
इस डिवाइस में 6.82-इंच की 2K रेजोल्यूशन वाली BOE 8T LTPO curved स्क्रीन मिल जाता है। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो इस डिवाइस को बहुत ही स्मूथ और परफॉर्मेंस में बढ़िया बनाता है। इसमें Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 जैन 3 लेटेस्ट चिपसेट मिल जाता है यह एक फ्लैगशिप और 4nm की प्रकिया पर बनाई गई चिपसेट है। जिसमें आप मल्टी-टास्किंग, तगड़े लेबल की गेमिंग कर पाएंगे।
Oppo Find X7 Ultra में पीछे की तरफ चार कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT900 सेंसर + 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा + 50-मेगापिक्सल सोनी IMX858 कैमरा मिल जाता है यह 3एक्स और 6एक्स तक जूम सपोर्ट करता है और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस मिल जाता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि डिवाइस का कैमरा क्वालिटी कितना शानदार और धांसू होगा इसमें डीएसएलआर लेवल की कैमरा खींच पाएंगे।
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 100 वाट का चार्जर मिल जाता है + 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसका डिजाइन मेटल फ्रेम से बना हुआ है इसमें Ultra-thin ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC सपोर्ट मिल जाता है।
इसके पहले ऐसे कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुई है जो क्वालकॉम Snapdragon 8 जैन 3 लेटेस्ट चिपसेट का उपयोग किया है: iQOO 12 सीरीज, OnePlus 12, Xioami 14 series, Realme GT 5 Pro के सभी फोन में यही चिपसेट मिलता है।
OPPO Find X7 Ultra की कीमत
Oppo find X7 Ultra तीन वेरिएंट में आता है 12 जीबी RAM + 256GB, 16GB+ 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1टीवी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है । इन सभी की कीमत अलग-अलग होंगे इसकी बेस मॉडल की कीमत 47,000 रूपये हैं।
यह भी पढ़े – Samsung Galaxy A25 5जी स्पेसिफिकेशंस, कीमत और बहुत कुछ 19,999 रूपये मात्र