Oppo Find N3: ओप्पो ने फाइनली ओप्पो फाइंड N3 अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दिखने में काफी प्रीमियम और लूक वाइज देखे तो काफी स्टाइलिश दिखता है। इसमें स्नैपड्रेगन का काफी पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिप मिलता है। चलिए इसके कुछ स्पेस और फीचर्स देखते हैं, इसकी कीमत क्या है.
OPPO Find N3 स्पेसिफिकेशन और फिचर्स
ओप्पो फाइंड एन3 में 6.82 इंच की Foldable LTPO3 ओलेड डिस्प्ले मिलता है , जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स है और यह पैनल में लगभग पारंपरिक 20:9 रेश्यो है और इसका निट्स पीक ब्राइटनेस 2,800 है। इसकी स्क्रीन रेजुलेशन 2268 x 2440 pixels मिलता है।
और इसका कवर डिसप्ले 6.31 Inches का मिलता है, जिसका स्क्रीन रेजुलेशन 1116 x 2484 pixels मिल जाता है।
Oppo Find N3 में 16GB एलपीडीडीआर रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। और इसमें Snapdragon 8 Gen 2 5जी चिपसेट दिया गया है जो एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है. इसमें आप काफी तगड़े गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इसमें 67W का सुपर VOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। और 4,805 mAh की बैटरी मिल जाती है, ओप्पो का कहना है कि ओप्पो फाइंड N3 स्मार्टफोन को 67 वाट का यह फास्ट चार्जर 42 मिनट में 100% तक चार्ज कर देगा।
Oppo Find N3 दमदार कैमरा
इसके कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की ओर तीन कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का OIS कैमरा है, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस+ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है।
इसमें आगे की तरफ़ दो सेल्फी कैमरा दिया गया है 20MP+ 32MP का, जिसका कैमरा क्वालिटी जबरदस्त निकल के आता है।
Oppo Find N3 Price in india 2023
चलिए बात करें इसके कीमत की तो ओप्पो फाइंड एन3 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत €1,650 है भारतीय रुपए में करीब 1 लाख 45 रुपए है। अगर आपको फोल्डेबल फोन को खरीदना है तो आप इसके बारे में और भी डीटेल्स जाने, इसका प्री-ऑर्डर कल से शुरू होंगे।
इसे भी पढ़े –