मिल रही ओप्पो के इस इयरबड्स पर बहुत भारी डिस्काउंट 5,000 से सीधा 2,000 रुपए है कीमत

Oppo Enco Air3 Pro:
ओप्पो हाल में अपना ओप्पो रेनो 10 सीरीज को लॉन्च किया है, जिस फ़ोन का इंतजार लोग बेसबरी से कर रहा था। ओप्पो अपने इसी 10 सीरीज के साथ इयरबड्स Oppo Enco Air3 प्रो के नाम से लांच किया है जिसमे आपको मिलती है काफी अच्छी फीचर्स, 30घंटो का बैटरी लाइफ और बहुत सारे फीचर्स.

Oppo Enco Air3 Pro specifications , feature, price
मिल रही ओप्पो के इस इयरबड्स पर बहुत भारी डिस्काउंट 5,000 से सीधा 2,000 रुपए है कीमत

बाजारों में इसकी कीमत बेहद बहुत ही कम होने वाली है, इसमें मिलती है नाइस कांसलेशन जैसे फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ.

Oppo Enco Air3 Pro की स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो के यह इयरबड्स प्राकृतिक बांस फाइबर डायाफ्राम फीचर्स के साथ आती है जो स्पष्ट और क्लियर ध्वनि प्रदान करने का वादा करता है। इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में इंप्रेसिव ऑडियो अनुभव के लिए 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर यूनिट की सुविधा दिया गया है। यह इयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (एएनसी) के साथ आता है जिससे आपको और भी क्लियर ध्वनि सुनाई देगी और यह इयरबड्स 49dB तक ANC प्रदान करने की वादा करती है।

ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 10 मीटर तक की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं और यह बड्स एलडीएसी, एएसी और एसबीसी ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट भी करती हैं। साथ ही, ओप्पो इनको एयर3 प्रो ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करती हैं.

Also Read – 26GB रैम और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, Infinix का यह ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें

Oppo Enco Air3 Pro की बैटरी

ओप्पो एनको एयर3 प्रो के प्रत्येक इयरबड्स में 43 एमएएच की बैटरी है और चार्जिंग केस में 440 mAh की बैटरी है। ओप्पो ने यह भी बताया कि ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती हैं। ओप्पो कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स के साथ-साथ इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 120 मिनट का समय लग सकता है।

Oppo Enco Air3 Pro Price In India कीमत

ओप्पो इनको एयर3 प्रो TWS की कीमत 4,999 रूपये है और अभी ऑफर में इसकी क़ीमत 2,999 रूपए है. आप अगर एक नए और प्रीमियम बड्स के तलाश में है तो इसे खरीद सकते है । मार्केट मे इस इयरबड्स का हाईप काफी ज्यादा है और लोग इस हाईप को देखकर इसे खरीदना चाह रहे हैं। आप इसपर एक्स्ट्रा कूपन लगाकर और डिसकाउंट पा सकते है.

Leave a Comment