Latest Tech

OPPO A60 की स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता

ओप्पो ब्रांड का नया धांसू स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई। ओप्पो ए59 5जी स्मार्टफोन के बाद अब ओप्पो ए60 को लॉन्च करता हैं जिसमे 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और कई तगड़े फीचर मिल जाता है।

Oppo A60 Smartphone Google Play कंसोल में दिखाई देगा।

Oppo A60 Display

इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी प्लस पैनल हो सकता है। जिसकी स्कीन रेजोल्यूशन 720× 1604p है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 4जी चिपसेट हो सकता है यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित Color ओएस 14 पर चलेगा। जो 5G प्रोसेसर नहीं है इसके पहले ओप्पो ए58 फोन को लांच किया जिसमें मीडियाटेक के प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Oppo A60 Price, launch date

ओप्पो ए60 स्मार्टफोन एलपीडीडीआर 8GB RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होंगे।

हाल ही में TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन से यह तथ्य सामने आया कि A60 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट करेगी।

Oppo A60 camera

अपवाह के माने तो, इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 50मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगें।

इसमें साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB Type-C केबल, 3.5 mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिल जाता है। स्क्रीन के ऊपर एक पंच होल कट है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़े10,000 रूपये में खरीदे OPPO A59 5जी स्मार्टफोन मिलेगा 5,000mAh बैटरी और धांसू कैमरा फीचर

Source

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button