Oppo A2m की कीमत, स्पेसिफिकेशंस हुई लीक मिलेंगे ये फीचर

Oppo A2m: ओप्पो कंपनी इसी महीने अपने A2x स्मार्टफोन को लॉन्च की थी और अब अगले महीने ओप्पो ए2m फोन को लॉन्च करने जा रही हैं, इसके कुछ स्पेक्स सामने निकलकर आई है। इसमें मीडियाटेक के Dimensity 700 चिपसेट होंगे, और यह स्माटफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित हो सकता है इसके डिजाइन और पीछे का बैक लुक आप नीचे देख सकते हैं।

OPPO A2m price, specifications

जिसमें आपको पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लाइट दिख रहा है. इसका डिजाइन हल्का कर्व साइड में मुड़ा हुआ दिख रहा है इसके बाय साइड में वॉल्यूम ऑफ और डाउन बटन दिया गया है और राइट साइड में पावर ऑफ/ऑन का बटन है।

इसमें 6.56-इंच की एलसीडी HD+ डिस्पले होगी और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz बताई जा रही है। इसके पीछे की कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

ओप्पो A2m फ़ोन में 3.5mm हेडफोन जैक होगा, और यह स्मार्टफोन आपको अलग-अलग वैरिएन में लॉन्च की जाएगी। 6GB+128 जीबी, 8GB+256 जीबी और 12जीबी+256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च की जाएगी।

यह भी पढ़े – 26GB रैम और 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, Infinix का यह ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन देख के होश उड़ जायेंगें

Leave a Comment