Highlights:
- 5,000mAh बैटरी
- 8जीबी+12जीबी RAM, 256GB स्टोरेज
- 50मेगापिक्सल मेन कैमरा
- 8मेगापिक्सल सेल्फी
Oppo A2 5G:
ओप्पो बहुत जल्द मार्केट में ओप्पो A2 5G फोन उतार सकती है, इसमें मिलेंगे दमदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ी फीचर्स। इसके कुछ स्पेक्स सामने आई है आप नीचे इमेज को देख सकते हैं.
इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस LCD कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है. ओप्पो हाल में अपना फोन ओप्पो फाइंड N3 स्मार्टफोन को लांच किया है जिसका लूक देखा जाए तो ओप्पो A2 5G फ़ोन इससे सेम मिलता-जुलता है। इस फोन का बैक पैनल प्लास्टिक से बना है और यह देखने में काफ़ी प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।
इसमें मिलेंगे आपको 8GB+12GB रैम, 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकती है. कुछ लीक के माने तो इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट भी हो सकता है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट की फास्ट चार्ज होने की उम्मीद की जा रही है।
Oppo A2 5G की कैमरा
ओप्पो ए2 5G फोन के कैमरा के बात करें तो इसमें पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट दिख रहा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता हैं तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा. सेल्फी के लिए आगे की साइड 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
सॉफ्टवेयर वॉइज देखे तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित ColorOS 13 पर चलेगा। ओप्पो A2 5G का वजन 193 ग्राम है और यह अभी चीन में लॉन्च की जाएगी।
इसे भी पढ़े – Samsung और iPhone को टक्कर देने आ रही Nokia के यह स्मार्टफोन कीमत सिर्फ इतनी
Oppo A2 5G price in India ( इंडिया में इसकी कीमत )
ओप्पो कंपनी हो सकता है अगले महीने इसे इंडिया में उतार सकती है और इसकी कीमत को लेकर बात की जा रही है, की कीमत 19,000 के करीब हो सकती है और यह ओप्पो की तरफ से एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाली है।