Highlights:
- 6.56 इंच आईपीएस LCD स्क्रीन
- Mediatek Dimensity 700 (7 nm) चिपसेट
- 13 MP + 2 MP कैमरा
- 8MP सेल्फी कैमरा
- Battery 5,000mAh।
Oppo A1x 5G: अभी मार्केट में Oppo ने अपना एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो मार्केट में लॉन्च होते ही धमाल मचा रहा है, यह स्मार्टफोन 5,000 mAh की बैटरी, 90Hz Refresh Rate और MediaTek’s Dimensity 700 chipset के साथ आता है और इसकी कीमत मात्र 12,000 रुपए है आसपास है, चलिए देखते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:
Oppo A1x 5G स्क्रीन क्वालिटी
Oppo ए 1x 5G स्मार्टफोन में 6.56-inch एलसीडी एचड+ ( LCD HD+ ) स्क्रीन मिल जाता है, और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके प्रॉसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी ( MediaTek’s Dimensity 700 ) प्रोसेसर मिलता है।
इसमें आपको 6GB+8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित, कलर ओएस 12.1 पर चलता है इस स्मार्टफोन का लूक और डिजाइन काफी अच्छा दिखता है और प्रीमियम भी फोन भी है ।
Oppo A1x 5G कैमरा
अब बात करे इसकी कैमरा की तो इसमें 13मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल जाता है, इसके अलावे 2-मेगापिक्सल का एक और कैमरा मिलता है। आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसके पीछे की तरफ़ एक LED लाईट मिलता है ।
Oppo A1x 5G Battery
इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी और 10वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जो की प्राइस के हिसाब से काफी सही है और चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-C केबल मिल जाता है।
Oppo A1x 5G Price In India
इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपए होने वाली है जो एक वैल्युएबल कीमत है, यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में अप्रैल 2023 के आस पास लॉन्च हुई। आप अगर बजट 5जी स्मार्टफोन लेना चाहते है तो इसे खरीद सकते है|
Also Read – IQOO ने लॉन्च किया 20 हजार के निचे सबसे धांसू स्मार्टफोन, लड़कियां इसपर मर मिटी