OnePlus Nord 3 Vs OnePlus 11R में कौन-सा है बेस्ट

आज हम आपको OnePlus की तरफ से आने वाली OnePlus Nord 3 और OnePlus 11R में कंपैरिजन बताउंगा, की इन दोनो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्या अंतर है। और इन दोनो स्मार्टफोन में से आपको कौन सा लेना चाहिए।

OnePlus Nord 3 vs OnePlus 11r

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R डिस्पले

वनप्लस नोर्ड 3 में आपको 6.74 Inches का फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है और 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है, इसका स्क्रीन रेजुलेशन 1240 x 2772 पिक्सल्स है। वनप्लस 11R में भी 6.74 inches का फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R प्रोसेसर

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 (4nm) का 5जी चिपसेट मिलता है वही OnePlus 11R में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 (4nm) 5जी
चिपसेट मिल जाता है।

OnePlus Nord3 vs OnePlus 11R Processor

यह दोनो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑक्सीजनOS 13 पर चलता है।

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R बैटरी

वनप्लस नोर्ड 3 में 5,000 एमएएच की बैटरी और 80वाट सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है। वहीं OnePlus 11R में 5,000एमएएच बैटरी के साथ 100वाट फास्ट चार्जर मिलता है जो काफी सुपर फास्ट चार्जर है।

इस दोनो स्मार्टफोन को चार्जिंग के लिए यूएसबी Type-C केबल मिलता है। यह दोनो स्मार्टफोन 8जीबी+ 16जीबी रैम और 128जीबी + 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R की कैमरा

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R इन दोनो 5जी स्मार्टफोन में तीन कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8मेगापिक्सल + 2मेगापिक्सल का अन्य दो कैमेरा मिल जाता है।

OnePlus Nord 3 vs OnePlus11r

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आगे तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R की फीचर्स

अब बात करे OnePlus Nord 3 और OnePlus 11R में फीचर्स की तो इसमें Under-display फिंगरप्रिंट सेंसर, HTML 5, USB Type-C 2.0 + ओटीजी सपोर्ट जैसे अन्य फीचर्स मिल जाती है।

वनप्लस नोर्ड 3 और वनप्लस 11R इंडिया में कीमत

वनप्लस नोर्ड 3 5जी स्मार्टफोन की कीमत 33,000 रुपए है इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम है और यह फोन 5 July 2023 को लांच की गई।

OnePlus 11R Price
OnePlus 11R 5जी की कीमत 39,990 रुपए है और यह स्मार्टफोन 7 फरवरी 2023 को मार्केट में लॉन्च की गई। इसका वजन वनप्लस नोर्ड 3 स्मार्टफोन से 10g (204g) ज्यादा है|

Key Specifications

OnePlus Nord 3 5GOnePlus 11R 5G
Display: 6.74 Inches Fluid AMOLED displaysame
Refresh Rate: 120Hzsame
Rear Camera: 50MP + 8MP + 2MPsame
Selfie Camera: 16MPsame
Battery: 5,000mAh + 80W5,000mAh Battery + 100W Fast Charger
Processor: MediaTek Dimensity 9000 (4nm)Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 (4nm)
Weight: 194g204g
Memory: 8GB/128GB + 16GB/256GBsame
Released: 5 Jul 20237 Feb 2023
Price: 33,999 /-39,999 /-
Exit mobile version