गैजेट्सस्मार्टफोन

DSLR कैमरा को टक्कर देने आ रहा OnePlus का ये स्मार्टफोन

OnePlus जल्द अपना OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है, इसमें 16GB RAM, 5,000 mAh की बैटरी और 120Hz Refresh Rate मिल जाता है और यह स्मार्टफोन आपको June महीने में लॉन्च हो सकती है, चलिए देखते है इसके specifications और फीचर्स–

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3 Specifications :

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 6.74-inch का OLED display मिल जाता है जिसका रेजुलेशन 1240 x 2772px है इसमें 120Hz Refresh Rate मिलता है।

इसके बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh battery और 80W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाती है। इसमें चार्जिग के लिए USB Type-C cable मिलता है।

अब बात करे proccesor की तो इसमें MediaTek Dimensity 9000 chipset मिल सकती है। और यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है।

इसमें 16GB RAM और 128GB/ 256GB इंटरनल storage मिल जाता है जो की एक नॉर्मल यूजर के लिए काफी है।

OnePlus Nord 3 Camera:

इसके कैमरा की बात करे तो इसमें dual कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP + 64MP का कैमरा दिया गया है और दो LED flashlight भी मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल जाता है।

OnePlus Nord 3 Price & Launch Date:

अब बात करे इसके कीमत की तो इंडिया में OnePlus Nord 3 की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है और यह स्मार्टफोन June महीने में लॉन्च होगी|

Specifications:

Display 6.74-inch OLED display
Rear Camera 50MP + 64MP
Selfie Camera 16MP
Battery 5,000mAh
Charger 80W
Processor MediaTek Dimensity 9000
Price22,000 (expect)
Launch Date June (expect)

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button