OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन में कौन-सा फोन खरीदे? फूल कंपैरिजन हिंदी में

वनप्लस स्माटफोन कंपनी हाल ही में वनप्लस 12 और वनप्लस 12R दो फ्लैगशिप फोन को लॉन्च की है। पहले वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया, फिर बाद में OnePlus 12R फोन को , चलिए इस दोनों फोन के कंपैरिजन और स्पेसिफिकेशन देखें।

Oneplus 12, Oneplus 12R Display Quality & Performance

oneplus-12-vs-oneplus-12r-full-review

वनप्लस 12 में 6.82-इंच की QHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है वहीं, 12 आर में 6.78-इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली एमोलेड पैनल दिया गया है। और यह दोनों फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो, वनप्लस 12 और वनप्लस 12R में 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाता है।

oneplus-12-vs-oneplus-12r-full-review
Oneplus 12 vs OnePlus 12R

वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 लेटेस्ट चिपसेट मिल जाता है। जबकि, वनप्लस 12R में स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिसपेट मिलता है यह दोनों एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। आप इस प्रोसेसर के साथ फोन में मल्टी-टास्किंग, हैवी गेमिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Huawei P70 सीरीज 50मेगापिक्सल मुख्य कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी और बहुत कुछ

इस दोनों फोन के ऊपरी भाग में, डिस्प्ले में पंचहोल कट-आउट मिल है, वनप्लस 12 में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जबकि, जब वनप्लस 12R में 16मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। और दोनों स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा बहुत ही शानदार और धांसू है।

Oneplus 12, OnePlus 12R के कैमरा, बैटरी

oneplus-12-vs-oneplus-12r-full-review

इस दोनों डिवाइस में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप और LED फ्लैशलाइट शामिल है। वनप्लस 12 में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस + 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। जबकि, OnePlus 12R में 50-मेगापिक्सल्स मेन कैमरा+ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड + 2 मैक्रो कैमरा लैस है।

वनप्लस 12 में 5,400 एमएएच की बैटरी और 100W वाट का फास्ट चार्जर मिल जाता है जबकि, वनप्लस 12 आर में 5,500 एमएएच बैटरी के साथ 100 वाट का चार्जर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि 100 वाट का फास्ट चार्जर इस डिवाइस को 26 मिनट में (1 से 100%) फुल चार्ज कर देगा।

यह भी पढ़े – मात्र 5,000 रूपये में खरीदे Realme Note 50 स्मार्टफोन मिलेगा 5000एमएएच बैटरी और 4GB रैम

Oneplus 12, Oneplus 12 के कीमत

वनप्लस 12 फोन दो वैरिएंट 12GB+ 256जीबी और 16GB+ 512GB स्टोरेज में उपलब्ध कराता है जिसकी कीमत क्रमशः 55,999 रूपये, 61,999 रूपये है। जबकि वनप्लस 12R 8GB + 128 जीबी की क़ीमत 39,999 रूपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रूपये है। 12आर के बेस वेरिएंट 128 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज है, 256 GB के साथ UFS 4.0 मिल जाता है।

Leave a Comment