गैजेट्स

OnePlus 12 हुआ लॉन्च 100W फास्ट चार्जर के साथ जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

ख़ास बाते

  • 6.82 इंच OLED स्क्रीन है
  • 120Hz Refresh रेट मिलता है।
  • क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 chipset

OnePlus 12

इंतजार हुआ खत्म फाइनली वनप्लस की तरफ से Oneplus 12 स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है, इसमें मिलते हैं दमदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर। इसमें 100 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिल जाता है. कुछ दिनों से वनप्लस 12 स्मार्टफोन लीक सामने आ रही थी। इसका रयूमर्स 3C चीनी वेबसाइट पर दिखाई दिया।

हालांकि, जाने-माने वीबो टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, यह डिवाइस एक बार फिर तेज 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसकी बैटरी क्षमता 5,400 एमएएच तक बढ़ जाएगी.

OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.82 इंच के FHD+ LTPO OLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगी। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC 5G चिपसेट होंगे, जो बहुत पावरफुल प्रोसेसर है. हमें यह rumors से मालूम चलता है, अभी फ्लैगशिप सीरीज में जो भी फोन आ रहे हैं यह सभी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च की जा रही है।

Sony Lytia sensor
Sony lytia sensor

इसके कैमरा की बात करें तो इसके टीजर में 3x ऑप्टिकल जूम होने की संभावना है। जिसमें Sony का Sony Lytia sensor होगा।

OnePlus 12 Launch Date

इसकी लांचिंग और कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन हमें कुछ रयूमर्स बताती है कि यह स्मार्टफोन में इसी महीने लॉन्च की जायेगी। वनप्लस अपने कैमरे, परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन के लिए जानी जाती है।

यह भी पढ़े – 108MP कैमरा और 4,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X50i+ स्मार्टफोन मिलेंगे शानदार कैमरा

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button