फाइनली नथिंग ने Nothing Phone (2) स्मार्टफोन की फीचर्स और कुछ स्पेसिफिकेशन रिवील कर दिया है। जिसका लोग बेसबरी से इंतजार रहा था आज हम Nothing की ओर से आने वाली नथिंग फोन 2 के स्पेक्स, कीमत, डिजाइन और फीचर्स देखेंगे।
आपको पता होना चाहिए को जब नथिंग ने नथिंग फोन (1 ) को लॉच करने वाला था तब इस स्मार्टफोन का हाइप मार्केट में काफी ज़्यादा थी ।और फिर नथिंग ने इसी हाइप के साथ नथिंग फोन (2) ला रहा है
Nothing Phone (2) स्पेसिफिकेशंस & फिचर्स
इसमें 6.7-इंच का फुल एचडी+ LTPO OLED डिस्पले मिल जाता है और 120Hz Refresh रेट मिलता है। इसमें आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल कैमेरा दिया गया है। नथिंग फोन 2 दिखने में सेम नथिंग फोन 1 के जैसा है इसमें थोड़ा बहुत चेंजिंग हो सकता है।
नथिंग फोन (2) में क्वॉलकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 5जी चिपसेट मिल जाता है जो नथिंग फोन (1) SD 778G के मुकाबले पावरफुल प्रोसेसर है।
Nothing Phone (2) रैम और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB /512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है इसमें कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट नही दिया गया है।
Nothing Phone (2) Camera
इसमें दो कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश लाइट है, जिसमे Sony का 50MP OIS कैमरा है और 50 मेगापिक्सल का अक्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
Nothing Phone (2) Battery
इसकी बैटरी की बात करे तो 4,700 mAh बैटरी और 45W की सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है, इसमें 15 वाट वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जो काफी जल्द इस स्मार्टफोन को फूल चार्ज 1 से 100% कर देगा।
Nothing Phone (2) इंडिया में कीमत
इसकी कीमत की बात की जाए तो 8GB/128GB की कीमत 44,999 रूपय है वहीं 12GB/256GB की कीमत 49,000 रुपए और 12GB/512GB की कीमत 54,000 रुपए के क़रीब है। सबका इक्वल प्राइस है थोड़ा बहुत ऊपर निचे है।
इसे पढ़े- सबसे सस्ते कीमत पर लॉन्च हुई Infinix Hot 30 5जी स्मार्टफोन, मिलते है जबरदस्त कैमरा और तगड़े फीचर
इसे पढ़े- vivo X100 series: विवो X100 सीरीज LPDDR5T DRAM के साथ आयेंगे