Samsung और iPhone को टक्कर देने आ रही Nokia के यह स्मार्टफोन कीमत सिर्फ इतनी

Nokia G42 5G: Nokia ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता और मिडरेंगे स्मार्टफोन नोकिया जी42 5जी, यह स्मार्टफोन दिखने में काफी प्रीमियम लूक के साथ इसके स्पेक्स भी बिलकुल अलग है। इसमें आपको 5,000 एमएएच बैटरी और 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिल जाता है, चलिए देखते है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

Nokia G42 5G की स्पेसिफिकेशंस

नोकिया के इस स्मार्टफोन में आपको 6.56-इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ ( IPS LCD with HD+ ) डिस्पले मिलता है, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ. इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन 480+ chipset मिल जाता है तथा यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में दो साल की सिक्योरिटी अपडेट भी देने का वादा करता है।

Nokia g42 5g price, specifications
Nokia g42 5g price, specifications

यह स्मार्टफोन 4GB+6GB RAM और 64GB+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5,000एमएएच बैटरी और 20W की सुपर फास्ट चार्जर भी मिलता है जिसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल दिया गया है।

Nokia G42 5G Camera

इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमे 50मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. तथा आगे की तरफ सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा है।

Nokia G42 5G Price In India

भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रूपये के आस-पास हो सकती है यह आपको दो कलर में मिलेंगे. Grey कलर और Purple कलर में. फीचर्स में साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर, ओटीजी सपोर्ट, डुअल SIM कनेक्टिविटी + microSD card स्लॉट जैसे अन्य फीचर्स मिल जाते है।

अन्य पढ़े

vivo Y78T की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और मिलेंगे तगड़े फिचर्स, DSLR कैमरा भी फेल

लॉन्च हुआ एप्पल का सबसे सस्ता कंप्यूटर, कीमत बेहद बहुत ही कम और मिलेंगे तगड़े फिचर्स

Display Type 6.56 Inches, IPS LCD display
Camera 50MP+2MP
Selfi Camera 8MP
Chipset Snapdragon 480+
RAM/Storage 4GB+6GB, 64GB/128GB
Price 12,499 expect

Leave a Comment