सभी फोन को लंका लगाने आया, Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन कीमत और लूक देखकर लड़कियां हुई फिदा

Motorola Edge 50 Pro:

हाल में मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Motorola एज 50 प्रो की भारतीय मार्केट में लॉन्च की घोषणा की है। ब्रांड, इसे यूरोपीयन मार्केट में भी लॉन्च कर सकते हैं इसके रिलीज डेट और स्पेसिफिकेशन सामने आई है चलिए पूरा पढ़े ।

ख़ास बाते

इसमें 6.7-इंच की एचडीआर10+, फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले है और 144 हर्ट्ज का देसगृष रेट में मिलता है। डिवाइस में 2,000 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाता है जो इस स्मार्टफोन को परफॉर्मेंस में बेहतर और स्मूथ बनाता हैं।

प्रोसेसर की बात करे तो, डिवाइस में Qualcomm स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट होंगे । एज 50 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है इसमें पंच होल कट मिलता है ।

यह भी पढ़ेTecno Camon 30 5G स्पेसिफिकेशंस, कीमत, लॉन्चिंग आई सामने कम कीमत पर मिलेगा धांसू कैमरा और शानदार फीचर

इसका डिजाइन और प्रीमियम लूक देखने पर ये ओप्पो रेनो 8 series के समान दिखता है । इसमें पीछे की तरफ 50MP, OIS-सक्षम मुख्य कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो, ऑटोफोकस के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।

Motorola एज 50 प्रो में 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी मिल जाता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित है।

Motorola Edge 50 Pro Connectivity & Feature

डिवाइस में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, IP68 रेटिंग, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी केबल, क्लीन यूआई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट जैसे अन्य सुविधाएं शामिल है।

Motorola एज 50 प्रो की कीमत क्या होगा

यह स्मार्टफोन 8GB + 256GB, 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होंगी। कुछ रिपोर्ट के माने तो यह स्मार्टफोन ₹30,000 रूपये की कीमत पर आ सकते है, एज 50 प्रो एक फ्लैगशिप फोन है जो विवो, ओप्पो, Samsung जैसी ब्रांड को टक्कर देगा ।

यह भी पढ़ेNubia Z60 Ultra Photographer’s Edition स्मार्टफोन DSLR कैमरा को दे रहा टक्कर

Exit mobile version