मोटोरोला फिर से अपने तगड़े स्मार्टफोन को मार्केट में उतार सकती है। मोटोरोला आज से कुछ महिनों पहले अपने मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को लांच किया था जो मार्केट में मोटोरोला की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। इसके प्रीमियम डिजाइन, Snapdrogon 8 Gen 2 प्रोसेसर, मोटोरोला अपने इसी स्मार्टफोन की तरक्की को देखकर Motorola Edge 40 Neo लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन डिजाइन में सेम मोटोरोला एज 40 के जैसा है और यह काफी स्टाइलिश होने के साथ साथ इसमें कई फीचर्स भी मिल जाती है। आज हम मोटरोला की तरफ से आनी वाली मोटोरोला एज 40 नियो के बारे में बात करेगें।
Motorola Edge 40 Neo specifications
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिल जाता है और 144Hz रीफ्रेश रेट दिया गया है यह काफी ज़्यादा स्मूथ है। इसके प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 7030 5जी चिपसेट मिल जाता है। मोटोरोला एज 40 नियो स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित हैं।
यह भी पढ़े – Motorola का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम, मिलेंगे DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी
इसमें 8GB +128जीबी, 8जीबी+ 256जीबी और 12GB रैम 256GB स्टोरेज मिल सकता है। मोटोरोला एज 40 नियो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है जिसमे आप काफी हाई परफोर्मेंस के साथ गेमिंग कर सकते है।
मोटोरोला एज 40 नियो में बैटरी की बात करे तो 5,000mAh की Li-Polymer टाइप वाली बैटरी ऑफर की गई है। चार्जिंग के लिए 68वाट की सुपर फास्ट चार्जर मिल सकता है।
Motorola Edge 40 Neo Camera
अब बात की जाए कैमरा की तो पीछे की ओर दो कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल जाता है। जिसका कैमरा क्वालिटी जबरदस्त होने वाला है।
आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिल जाता है।
Motorola Edge 40 Neo Features – फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलती है। पानी के प्रतिरोध के लिए IP68, under-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एचटीएमएल 5, 5जी कनेक्टिविटी, Type-C cable, bluetooth 5.3, Curved डिस्प्ले, OTG सपोर्टेबल इसके आलावा और भी कई फीचर्स मिल जाती है।
Motorola Edge 40 Neo Price और Launch Date
अब बात करे इसकी लॉचिंग और कीमत की तो यह स्मार्टफोन अगस्त के एंड में लांच की जा सकती है, और इसकी कीमत अप्रॉक्स 20,999 रुपए के आस-पास होगी। अगर आप मोरोरोआ का कोई नया और फ्लैगशिप फोन लेना चाहते है तो मोटोरोला एज 40 नियो आपके लिए जबरदस्त स्मार्टफोन रहेगा।
यह भी पढ़े – DSLR कैमरा को मार्केट से दूर करने आ रहा है Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद ही कम
Key Specs
डिस्प्ले | 6.55-इंच |
डिस्प्ले टाइप | FHD+ एमोलेड |
चिपसेट | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 |
बैटरी | 5,000एमएएच |
रैम | 8जीबी+12जीबी |
स्टोरेज | 256जीबी |
वाटर रेसिस्टेंट | IP68 |
वेट | 168g |
कीमत | ₹22,490 expect |
रिलीज | अगस्त 2023 |
If above specifications are true then no doubt it will be remarkable smartphone in low price.