लेटेस्ट टेकस्मार्टफोन

Motorola के इस फोल्डेबल स्माटफोन पर हुई 24,000 रूपये की भारी छूट जल्दी खरीदे

Motorola Razr 40 ultra

मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा/ Moto रेज़र+ फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, खरीदे मात्र ₹40000 में ।अभी ब्लैक फ्राईडे सेल चल रहा है और सभी स्मार्टफोन पर काफी छूट मिल रही है इसी बीच Razr 40 अल्ट्रा पर हुई भारी छूट. अगर आप भी कोई अच्छा फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। अभी जितने भी Flip या फोल्डेबल फोन आते हैं वह सब काफी महंगे होते हैं। सैमसंग के Flip 5 Foldable जो 1.5 लाख के करीब आता है फिर उसके बाद टेक्नो ने भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी क़ीमत 50 हजार रूपये के ऊपर है।

Motorola Razr 40 ultra black friday

इसकी कीमत पहले $999 थी. ब्लैक फ्राइडे सेल में इसकी क़ीमत 699 डॉलर है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है फिर से इसकी कीमत उतना ही कर दिया जाएगा जितना पहले था। आपके पास एक अच्छा ऑप्शन है इसी बीच मोटरोला रेजर+ उर्फ रेज़र40 अल्ट्रा खरीदने का आपको ये भारी डिस्काउंट पर मिल जायेगी।

Moto Razr40 Ultra Price

भारतीय रुपए में करीब इसकी कीमत पहले 83,000 रूपये थी लेकिन अभी घटाकर इसकी कीमत ₹50,000 कर दी गई है। अभी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है इस पर अभी 30% का भारी छूट मिल रही है।

Moto Razr 40 Ultra की स्पेसिफिकेशंस

रेज़र 40 अल्ट्रा 6.9-इंच 1080×2640 165 Hz फोल्डेबल LTPO AMOLED इनर स्क्रीन के साथ आता है। इसमें पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 मिल जाता है। इसका रिफ्रेश रेट इस स्मार्टफोन को और भी स्मूथ बनाता है। यह फोन 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मिलता है 12-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा जो OIS कैमरा को सपोर्ट करता है, 13-मेगापिक्सल का अन्य कैमरा मिल जाता है। फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके कैमरे से आप काफी शानदार फोटो निकाल पाएंगे।

Motorola Razr 40 ultra black friday

इसमें 3,800mAh की बैटरी मिलता है जो 30वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसमें 5 वाट का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। Razr 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसे पढ़े- गेमर को दिल जीतने आया RedMagic 9 Pro स्मार्टफोन साथ में RGB लाइ

Raushan

Hii, I have been working as a tech writer, blogger, and SEO analyst for more than 3 years. I enjoy experimenting with new devices and mobile phones.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button