कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G54 5जी स्मार्टफोन, मिलेंगे गज़ब के फीचर्स

मोटोरोला फिर से अपने तगड़े स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। मोटो के Moto G54 5जी स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक सामने आया है। इस फोन में मिलेंगे तगड़े फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ । इस फोन को यूएस (US) फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर देखा गया है। आज हम मोटोरोला की तरफ से आने वाली मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन के स्पेक्स जानेंगे| इसमें दो रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा हो सकता है जो काफी शानदार फोटो लेगा। यह दिखने में काफी कूल और प्रीमियम लूक देता है और, अभी मोटो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को मार्केट में उतार रहा है ।

कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G54 5जी स्मार्टफोन, मिलेंगे गज़ब के फीचर्स

Highlights:

  • इसमें 6.5इंच का फूलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है
  • 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है
  • यह 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च की जायेगी।
  • 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
  • 5,000एमएएच की बैटरी
  • Moto G54 5G को तीन कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है
  • इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा
  • इसका डिजाइन Moto G53 5G के जैसा बताया जा रहा है

Moto G54 5G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

मोटोरोला जी54 5जी में 6.5 इंच की फुल एचडी+ ( FHD+ ) एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है, जिसकी स्कीन रेशियो 20:9 मिलता है। Moto G54 5जी में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Unisoc T606 SoC और Mali-G57 MP1 GPU है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 (Go एडिशन) पर आधारित मिल सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो काफी शानदार फोटो खींचेगा। आगे तरफ सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। मोटोरोला ने पिछले साल मोटो e13 4जी स्मार्टफोन को लाया था जिसकी इंडिया में कीमत 8,999 रूपए थी जो बजट के हिसाब से काफी अच्छी फीचर लाके देता है। और बताया जा रहा है की मोटो जी54 5जी की कीमत 10,000 रुपए से लेकर 12,000 रूपये के बीच में रखी जा सकती है।

Moto g54 5g price, features

इसके बैटरी की बात की जाए तो 5,000 एमएएच की बैटरी और 33वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग हों सकता है। जो इस फोन को काफी जल्द चार्ज कर देगा।

यह भी पढ़ें – 6,000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का यह स्मार्टफोन कीमत बहुत ही कम

रैम और स्टोरेज: मोटो जी54 5जी आपको अलग अलग वैरिएंट में मिलेंगी 8जीबी+128 जीबी, 8जीबी+256जीबी स्टोज के साथ लांच की जा सकती है और सबकी कीमत अलग होगी।

इसमें काफी तगड़ी फीचर्स मिल सकती है वो भी कम कीमत में बैक साइड में एलईडी फ्लैश लाइट, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्राउजिंग के लिए एचटीएमएल 5, टाइप सी केबल|

Moto G54 5G इंडिया में इसकी क़ीमत

अब बात करे कीमत की तो भारतीय बाज़ार में 8जीबी + 128जीबी की कीमत 9,000 रुपए हो सकती है और 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपए की करीब रखी जा सकती है। और, मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन सितंबर के शुरुआती में लांच किं जाएगी|

Display Type LCD IPS, 90Hz
Display Size6.5-Inches
Battery 5,000mAh
Charger 33Watt
Chipset Snapdragon 480+ 5G (8 nm)
FM RadioYes
USB Type-C Yes, OTG
OS Android 13
Memory 8GB+ 256GB
Rear Camera 50MP + 2MP
Selfie 16MP

Other Posts

Vivo V29e कीमत, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और बहुत कुछ

10,000mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 6 Max, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Apple iPhone 15 Pro Price In India 2023, Launch Date (12th Sep)

DSLR कैमरा को मार्केट से दूर करने आ रहा है Samsung का यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत बेहद ही कम

Leave a Comment