बहुत कम कीमत पर लॉन्च हुआ Moto G24 पावर स्मार्टफोन मिलेगा 6,000mAh बैटरी और धांसू कैमरा

खास बातें

  • 6.5 इंच के एलसीडी HD+ डिस्पले मिलता है 120Hz Refresh रेट के साथ
  • इसके फ्रंट साइड में पंच-होल कट आउट है जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
  • Moto G24 Power Price in India

मोटोरोला मार्केट में बहुत ही कम कीमत पर अपने सस्ते फोन को लॉन्च करते हैं। और मोटरोला इस बीच  Moto G24 पावर फोन को लांच किया है जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी होगा 256 जीबी तक का स्टोरेज, 8GB रैम और भारतीय बाज़ार में यह बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

Moto G24 Power की स्पेसिफिकेशन

इस डिवाइस में 6.5 इंच के एलसीडी HD+ डिस्पले मिलता है 120Hz Refresh रेट के साथ हालांकि, कुछ लीक के माने तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट बताया जा रहा है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Helio G85 प्रोसेसर मिल जाता है और यह पावर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा।

Moto g power

यह भी पढ़े – 200MP कैमरा और 12जीबी रैम के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy S24 UItra धांसू फोन

इसके फ्रंट साइड में पंच-होल कट आउट है जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, और इसके बैक साइड में दो कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। और साथ ही एक एलइडी फ्लैशलाइट भी दिया गया है।

मोटो G24 पावर में 33 वाट के सुपर फास्ट चार्जर के साथ 6,000 mAh की बैटरी मिल जाता है जो आपको 2 से 3 दिन आसानी से निकाल देगा। इस प्रोसेसर के साथ आप हैवी गेमिंग भी कर पाएंगे।

मोटो G24 पावर फीचर्स

Moto G24 Power Price in India, launch

इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी Type-C cable, ब्राउजिंग के लिए HTML5 का सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.2, 3.5 हेडफोन जैक, ट्रिपल सिम स्लॉट ये शामिल है। इस फोन का वजन 196 ग्राम होंगे जो हाथ में पकड़ने पर बहुत हल्का फील होता है।

Moto G24 Power Price in India, launch

मोटो जी24 Power 8GB रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,200 रुपए बताई जा रही हैं। मोटो की तरफ से यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है और इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत ही क्लीन और स्मिथ है।

यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है Dark Blue और White कलर में इसका दोनों कलर बहुत खूबसूरत दिखता है।

Leave a Comment