6,000mAh बैटरी और 8जीबी RAM के साथ लॉन्च हुआ Motorola का धांसू स्मार्टफोन कीमत 7 हजार

मोटरोला पिछले हफ्ते मोटो G24 स्मार्टफोन लॉन्च की है और अब कंपनी G24 Power को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, इसमें एलसीडी HD+ डिस्पले, 90 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

खास बातें

  • 6.56 इंच की HD+ एलसीडी पैनल मिल जाता है और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • यह 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 mAh मिलता है।
  • इसमें 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
  • मोटो G24 पावर की कीमत

Moto G24 Power के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.56 इंच की HD+ एलसीडी पैनल मिल जाता है और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। चिपसेट की बात करें मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट है जिसमें आप मल्टी-टास्किंग, गेमिंग कर सकते है। इसका पीछे का कैमरा डिजाइन देखने पर मोटो G24 के जैसा है डिसप्ले की ऊपर में एक पंच-होल कट आउट है, जिसमे 16मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Moto G24 पावर 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 mAh मिलता है जबकी, मोटोरोला मोटो G24 में 5,000एमएएच की बैटरी और 15W की चार्जिंग देखी गई थी।

moto-g24-power-price
moto G24 Power Price

इसे भी पढ़े मार्केट में धमाल मचाने आया Huawei Nova 12 Ultra स्मार्टफोन मिलेगा Iphone जैसा कैमरा क्वालिटी और धांसू फीचर्स

यह डिवाइस Android 14 के आ सकता है कंपनी इसमें 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है। इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक, USB टाइप-सी केबल मिल जाता है। और अभी हाल ही में सैमसंग अपने गैलेक्सी S24 सीरीज में 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

moto-g24-power-price

Moto G24 Power की कैमरा

कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरह 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और  2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल जाता है। इसका प्राइमरी कैमरा काफी शानदार फोटो ले पता है। फ्रंट कैमरा 16मेगापिक्सल का मिलता है ।

Moto G24 पावर की कीमत

यह स्मार्टफोन दो रंग में दिखाया गया है और यह दो स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. 4GB रैम+ 128जीबी और 8GB + 128 GB वेरिएंट में जिसकी कीमत क्रमशः 8,999 रूपये, 9,999 रूपये है। मोटो का यह स्मार्टफोन ब्लोटवेयर फ्री मिलता है इसका यूआई बहुत ही क्लीन है।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment