मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो जी पावर 5G (2024) इसी महीने लॉन्च हो रही है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 7020 5जी चिपसेट, 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है चलिए इसके अन्य स्पेक्स पर नजर डाले।
Moto G Power 5G (2024) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की FHD + एलसीडी पैनल, 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल जाता है। डिवाइस 391 ppi पिक्सेल घनत्व और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात प्रदान करती है । इसमें पंच-होल डिस्प्ले मिलता है जिसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।
इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 5जी चिपसेट है। और यह फोन My UX-आधारित Android 14 पर बूट होता है.
यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आता है आप इसमें पर्याप्त स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी लगा सकते हैं। फ़ोन बहुत ही हल्का और प्रीमियम है ।
यह भी पढ़े – कम कीमत पर धमाल मचाने आई Vivo Y03 स्मार्टफोन कीमत मात्र 6,000 रूपये, 5000एमएएच की बैटरी और 4GB RAM है
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए, डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 50-मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा + 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है।
मोटो जी पावर 5जी (2024) फीचर्स
डिवाइस कई अन्य सुविधाएं के साथ आता है, जैसे वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.3, NFC, एक USB-C पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल स्पीकर, eSIM सपोर्ट के साथ डुअल सिम, 5G कनेक्टिविटी शामिल है।
Moto G Power 5G 2024 की क़ीमत
भारतीय बाज़ार में यह स्मार्टफोन 29 मार्च से मोटोरोला.कॉम, अमेज़ॅन (यूएस) और बेस्ट बाय (यूएस) के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इंडिया में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कुछ रिपोर्ट के माने तो इसकी कीमत 24,000 रुपए के करीब हो सकते हैं।