Google और ChatGPT को टक्कर देने आया Meta का AI Chatbot

Meta कंपनी ने AI Chatbot लॉन्च कर दिया है जिसके साथ आप आसानी से बात कर सकेंगे। मेटा का यह चैटबोट काफी ज्यादा एडवांस्ड है जो किसी बड़ी पर्सनैलिटी की तरह बातचीत करने की काबिलियत रखता है. यह चैटबोट इतना एडवांस्ड होने वाला है की यह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जैसा बात कर सकता है। आपको मालुम होगा की फेसबुक के पेरेंट कंपनी मेटा ने आज से एक महीनों पहले ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम थ्रेड्स निकाला था जो उतना सफल नही हो पाया जब शुरुआत में आई तो इसे लोग भर भर के डाउनलोड किया लेकीन यूजर द्वारा इसका यूज धीरे-धीरे कम होता चला गया।

Meta AI Chatbot Kya Hai

मेटा एआई चैटबोट को समझने से पहले आप ये जाने की Chatbot होता क्या है चैटबोट एक सॉफ्टवेयर होता है जो आपके साथ आसानी से बात कर सकता है। ऑडियो तथा चैट की मदद से यह इतना पावरफुल होता है की यह आपके बात को आसनी से समझ के उसका जवाब भी दे सकता है। जैसे गुगल असिस्टेंट, एलेक्सा, श्री

Chat Bot AI “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ” का एक भाग है।

आप बहुत से ऐसे वेबसाइट देखे होंगे जहां पर साइड में चैटबोट लगाया होता है जैसे बैंक के वेबसाइट, या बड़े बड़े वेबसाइटों पर चैट बोट लगा दिया जाता है ताकि उस वेबसाइट के यूजर को जो भी मुस्किल आए तो यह आसानी से इसका इस्तमाल करके अपना क्वारीज पूछ सकता है। अगर बैंको के वेबसाईट पर चैट बोट लगा है तो यह बोट आपके बैंक से रिलेटेड सारी क्वेरीज सॉल्व कर सकता है अगर गूगल असिस्टेंट है तो आप इसे बोलकर या लिखकर सारी क्वारीज़ का आंसर पा सकते है।

Meta AI Chatbot कैसे काम करता है

चैटबोट के अन्दर क्वारिज या आंसर का पूरा डाटा बेस होता है जिसके मदद से आपके सवाल के आंसर कर दिया जाता है और यह काफी हद तक आपके क्वारीज सॉल्वड भी कर सकता है। लेकिन मेटा का यह Chatbot काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है इस AI चैटबोट से आप अलग-अलग पर्सनैलिटी जैसे अब्राहम लिंकन से आप बात कर सकेंगे।

chat bot work

चैट जीपीटी क्या है ChatGpt को कैसे यूज करे? | What Is ChatGpt In Hindi

आज के दौर में चैटबोट को काफी एडवांस्ड किया जा रहा है ताकि वह बड़े एडवांस्ड तरीके से क्वारीज का आंसर दे सके । चैटबोट का इस्तेमाल पहले से होता आ रहा है लेकिन यह उतना एडवांस्ड नही था अभी इसे पहले के मुकाबले और भी एडवांस्ड किया जा रहा है। ताकि यह यूजर को और भी बेहतर सेवा दे सके।

Chat Bot से कितना खतरा है

अगर इसके आंकड़ा की बात करे तो 2017 से 2022 तक चैटबोट से 30 प्रतिशत जॉब पर इंपैक्ट हुआ है और यह आने वाले समय में इसका प्रतिशत ज्यादा होने वाली हैं।

क्यों खास है Meta AI Chatbot

मेटा के इस एआई चैट बोट काफी अलग हो सकता है मेटा कंपनी इसे एडवांड कर रहा है यह चैटबोट बड़ी पर्सनैलिटी की तरह बातचीत कर सकतें है और यह काफी हद तक रीयलस्टिक पर्सन जैसा बात करेगी।

इसे पढ़े – Instagram Threads App क्या है? | Threads App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Leave a Comment