लॉन्च हुआ Letv S2 Pro स्मार्टफोन धांसू कैमरा लूक, 4900एमएएच बैटरी और देखने में खूबसूरत

Letv S2 Pro orice

खास बातें

Letv S2 Pro की स्पेसिफिकेशन

Letv S2 प्रो को फाइनली चीन में लॉन्च की गई और यह स्मार्टफोन देखने में काफी खूबसूरत, स्टाइलिश है इसमें 4900 एमएएच की बैटरी, शानदार डिस्पले क्वालिटी और बहुत कुछ मिलता है चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत देखें।

इस डिवाइस में 6.5 इंच के HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक MT8788 चिपसेट दिया गया है जो (12nm) की टेक्नोलोजी पर बनाई गई है। S2 प्रो में 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है इसमें मिलता है LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज शामिल है।

Letv S2 Pro

इसके ऊपरी भाग में एक पंच-होल कट आउट है जिसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है और इसके पीछे की तरफ तीन रीयर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश मिल जाता है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और + 2MP + 0.3MP का अन्य दो कैमरा शामिल है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित Le OS पर चलता है इसमें Side-facing fingerprint scanner, यूएसबी टाइप-सी केबल, ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और क्रोकोडाइल लेदर बैक पैनल मिल जाता है।

Letv S2 प्रो की कीमत

यह स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च की गई है और इसकी बेस वेरिएंट की 8GB RAM + 128 जीबी की क़ीमत चीन मे (CYN 999) है। भारतीय रुपए में 11,635 रूपये होती है।

इस फोन में 4900mAh की बैटरी और 33 वाट के फास्ट चार्ज होने की उम्मीद है इसका पिछला भाग देखने पर काफी अट्रैक्टिव और कुछ अलग-सा डिजाइन दिखता है।

यह भी पढ़े – लॉन्च हुआ Vivo S18e स्मार्टफोन मिलेगा 4,800mAh बैटरी शानदार कैमरा और तगड़े फिचर्स

Exit mobile version