Lenovo Thinkbook 14/16 लैपटॉप स्पेसिफिकेशंस, कीमत, लॉन्चिंग और बहुत कुछ

ख़ास बाते

  • लेनोवो थिंकबुक 14 में 2.8K रेजोल्यूशन वाली (2880 x 1800) आईपीएस डिस्प्ले से लैस है
  • आप इस लैपटाप को 180 डिग्री घुमा सकते है
  • लेनोवो थिंकबुक 14/16 2024 क़ीमत और उपलब्धता

Lenovo Thinkbook 14/16 2024 specifications

लेनोवो थिंकबुक 14, 16 2024 की कीमत और स्पेसिफिकेशन की खुलासा की गई । लेनोवो ने पहले ही चीन में इंटेल कोर अल्ट्रा 5 के साथ थिंकबुक 14 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसमें अब दोनों थिंकबुक 14/16 लैपटॉप वैकल्पिक Ryzen 5-8645H और Ryzen 7-8845H CPU के साथ उपलब्ध हैं इसमें H-सीरीज का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसमें आप हैवी गेमिंग, टास्किंग कोडिंग आसानी से कर सकते हैं।

Lenovo Thinkbook 14 16 price
Lenovo Thinkbook 14 16 price | Source-gizmochina

लेनोवो थिंकबुक 14 में 2.8K रेजोल्यूशन वाली (2880 x 1800) आईपीएस डिस्प्ले से लैस है जिसमें 400 निट्स ब्राइटनेस मिल जाता है। 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 100% sRGB कलर गैमट रेटिंग है। जबकि बड़े 16 संस्करण में 2.5K डिस्प्ले और 350 निट्स पिक ब्राइटनेस मिलता है ।

थिंकबूक 14 लैपटॉप डुअल-कैनल 1TB M.2 SSD और 16GB DDR5 रैम से लैस है। बाद इसका RAM 32GB+ 32जीबी तक बढ़ाया जा सकते है।

Lenovo Thinkbook 14 16 price

इसमें 60Wh की बैटरी है और यह 30 मिनट में 50% तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप 16.9 मिमी मोटा है और इसका वजन 1.42 किलोग्राम है। ख़ास बात है की, आप इस लैपटाप को 180 डिग्री घुमा सकते है।

Lenovo Thinkbook 14/16 2024 क़ीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करे तो, लेनोवो थिंकबुक 14 की कीमत CNY 4599 है भारतीय में 53,222 रूपये है वहीं Thinkbook 16 की क़ीमत 57,000 रुपए है। यह लैपटॉप आपके लिए काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और ऑप्शन के साथ आता है इसमें H-सीरीज का प्रोसेसर दिया गया जो आपको महंगे लैपटॉप 60 हजार से 70,000 रुपए में मिलता है।

यह भी पढ़ेकम कीमत पर लॉन्च हुआ Vivo Pad 3 Pro टैबलेट मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, 11,500 mAh लंबी बैटरी

यह भी पढ़ेInfinix Note 40 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन, कीमत और बहुत कुछ जानें

Leave a Comment