64MP कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी के साथ Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन कीमत में होगा बहुत कुछ

लावा स्मार्टफोन ब्रांड 2024 की शुरुआती में अपने कई बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है । लावा हमेशा से कम कीमत पर फोन में अच्छी फीचर्स लाकर देता हैं और इसी बीच फिर से धमाल मचाने आया लावा ब्लेज़ कर्व 5G स्मार्टफोन।

ख़ास बातें

  • 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल जाता है
  • MediaTek डाइमेंशन 7050 चिप द्वारा संचालित है।
  • लावा ब्लेज़ कर्व 5G की कीमत

लावा ब्लेज़ कर्व 5G के स्पेसिफिकेशन

ब्लेज़ कर्व 5जी स्मार्टफोन में 6.68-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED पैनल मिल जाता है इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जो डिस्प्ले को और भी परफॉर्मेंस में बेहतर बनाता है।

Lava Blaze Curve 5G price

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिप मिलता है और यह 5G प्रोसेसर है, डिवाइस 8GB LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है। कंपनी अभी इसमें स्टोरेज की कोई खुलासा नहीं किया है कुछ अपवाहे बताती है 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे।

Lava Blaze Curve 5G की कीमत

लॉन्चिंग की बात करे तो यह स्मार्टफोन 5 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है और यह दो रंगों में उपलब्ध होगा. हरा और काला । हम यह भी जानते हैं कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले होगा।

भारतीय बाज़ार में इसकी क़ीमत 10,000 रूपये से 12,000 रुपए के नीचे हो सकते हैं ।

यह भी पढ़ेनोकिया ने लॉन्च किया Nokia G42 5G स्मार्टफोन कीमत में है बहुत कम 5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ

यह भी पढ़ेRealme 12 Pro+ के स्पेसिफिकेशन, लॉन्चिंग, कीमत और जानें बहुत कुछ  ( 7 March 2024)

Leave a Comment